लखनऊ (ब्यूरो)। शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव, अमेरिकी डॉलर में गिरावट समेत कई बिंदु ऐसे हैैं, जिनसे गोल्ड की कीमतें रोज पुराने कीर्तिमान तोड़ रही हैं। 74 सालों में गोल्ड के रेट पहली बार 67 हजार प्रति ग्राम के आंकड़े को पार कर गया है। जिससे सराफा मार्केट में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। सिल्वर की बात की जाए तो रेट अभी स्थिर जरूर है लेकिन सराफा मार्केट से जुड़े विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दिनों में चांदी भी एक लाख तक पहुंचेगी।

67 हजार के पार पहुंचा गोल्ड
शनिवार की बात की जाए तो गोल्ड के रेट 67 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैैं। वहीं आने वाले दिनों में इसमें और भी अधिक रेट ग्रोथ देखी जा सकती है। मार्केट विशेषज्ञों की माने तो आने वाले समय में गोल्ड के रेट 75 हजार प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकते हैैं। वहीं सिल्वर भी प्रति किलो के हिसाब से एक लाख का आंकड़ा छू सकती है। अभी सिल्वर के रेट 75 हजार के आसपास चल रहे हैैं।

मार्केट पर पॉजिटिव असर
सहालग होने की वजह से गोल्ड और सिल्वर की जमकर खरीदारी हो रही है। सराफा कारोबारियों की माने तो सहालग होने के कारण मार्केट में ग्रोथ देखने को मिल रही है। हां, इतना जरूर है कि पहले जहां लोग हैवी गोल्ड ज्वैलरी पर फोकस करते थे, वहीं अब उनकी ओर से लाइट ज्वैलरी की डिमांड और खरीदारी की जा रही है।

ये हैैं निगेटिव असर
इंवेस्टर्स ने बढ़ाई दूरी
जैसे-जैसे गोल्ड के रेट ग्रोथ कर रहे हैैं, उसी रफ्तार से इंवेस्टर्स भी गोल्ड मार्केट से दूरी बनाते हुए दिख रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में इंवेस्टर्स का ग्राफ और तेजी से गिरेगा। हालांकि अगर गोल्ड के रेट डाउन होते हैैं तो फिर इंवेस्टर्स का रूख गोल्ड मार्केट की तरफ होगा। मार्केट विशेषज्ञों की माने तो फिलहाल इंवेस्टर्स का मार्केट के प्रति रूझान जल्द देखने को नहीं मिलेगा।

रेट एक नजर में (9 मार्च)
67200 प्रति दस ग्राम गोल्ड के रेट
75 हजार प्रति किलो चांदी के रेट

यह भी जानें
2500 दुकानें हैैं सराफा की राजधानी में
15 करोड़ का डेली कारोबार है
25 करोड़ तक कारोबार पहुंचने की संभावना

74 सालों में गोल्ड एक नजर में
वर्ष रेट (प्रति 10 ग्राम)
1950 99
1960 111
1970 184
1980 1330
1990 3200
2000 4400
2010 18500
2015 26,343
2020 48,651
2023 (अगस्त) 60300
2024 (मार्च) 67 हजार पार

कई सालों के बाद गोल्ड के रेट में खासी तेजी देखने को मिल रही है। संभावना है कि आने वाले दिनों में रेट में और भी अधिक उछाल देखने को मिले। सिल्वर के रेट में भी और उछाल देखने को मिल सकती है।
कैलाश चंद्र जैन, अध्यक्ष, लखनऊ सराफा एसोसिएशन

गोल्ड के रेट तेजी से बढ़ रहे हैैं। आने वाले दिनों में गोल्ड के रेट 75 हजार प्रति 10 ग्राम के आंकड़े तक पहुंच सकते हैैं। सहालग होने के कारण लोग गोल्ड परचेज कर रहे हैैं लेकिन इंवेस्टर्स मार्केट से दूर हो गए हैैं।
आदीश कुमार जैन, उपाध्यक्ष, लखनऊ सराफा एसोसिएशन

शेयर मार्केट व अन्य कारणों की वजह से गोल्ड के प्राइज में तेजी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से कहीं न कहीं इंवेस्टर्स ने गोल्ड मार्केट से दूरी बना ली है। अगर रेट इसी तरह बढ़े तो इंवेस्टर्स फिलहाल दूर ही रहेंगे।
प्रदीप अग्रवाल, सराफा कारोबारी