नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 250 रुपये फिसल कर 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख के बीच घरेलू सराफा के भाव मंदे रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।

चांदी का रेट 73,300 रुपये प्रति किलोग्राम

घरेलू सराफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी का रेट 300 रुपये लुढ़क कर 73,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। दिल्ली के हाजिर बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का सौदा 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि यह 13 जुलाई के बाद से सोने का सबसे कम भाव है। दिल्ली में सोने का सौदा पिछले कारोबारी सत्र से 250 रुपये कम पर किया गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,919 डाॅलर प्रति औंस

इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी का भाव लुढ़क कर बंद हुआ। सोने का रेट 1,919 डाॅलर प्रति औंस जबकि चांदी का भाव 22.80 डाॅलर प्रति औंस रहा। बृहस्पतिवार को जुलाई का जारी होने वाले अमेरिकी उपभोक्ता आधारित महंगाई दर के आंकड़े कीमती धातु पर बड़ा प्रभाव डालने वाला है। बीएनपी परिबास शेयरखान के फंडामेंटल करेंसी तथा कमोडिटीज में असोसिएट वाइज प्रेसिडेंट प्रवीण सिंह ने कहा कि उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़े मेटल रेट को कुछ हद तक सपोर्ट कर सकता है। हालांकि अमेरिकी मैक्रोइकाेनाॅमिक आंकड़ों की वजह से सोने-चांदी के भाव दबाव में रहेंगे।

Business News inextlive from Business News Desk