नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 120 रुपये फिसल कर 59,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख के बीच घरेलू सराफा के भाव मंदे रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,917 डाॅलर प्रति औंस

घरेलू सराफा बाजार में शुक्रवार को चांदी का रेट 300 रुपये गिर कर 73,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव मंदे रहे। सोने का भाव फिसल कर 1,917 डाॅलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 22.72 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई।

मिड जून के बाद सोने में बड़ी साप्ताहिक गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के महंगाई कम होने के बावजूद ब्याज दरों में राहत न देने संबंधी संकेत के बाद मिड जून के बाद कोमेक्स के हाजिर बाजार में सोने के भाव में बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही। निवेशक शुक्रवार को जारी होने वाले प्रोड्यूसर प्राइज इंडेस सहित अन्य अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं।

Business News inextlive from Business News Desk