नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव सोमवार को 94 रुपये उछल कर 46,877 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव में सुधार की वजह से यहां भी तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 46,783 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डाॅलर प्रति औंस

घरेलू सराफा बाजार में चांदी के रेट 340 रुपये चढ़ कर 68,391 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 68,051 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव तेजी के बाद 1,815 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। वहीं चांदी के रेट भी तेज होकर 27.16 डाॅलर प्रति औंस तक पहुंच गए।

अमेरिकी डाॅलर में कमजोरी से सोने के रेट में फिर तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि निराश करने वाले अमेरिकी पेरोल डाटा और राहत पैकेज की वजह से सोने के भाव अपने सपोर्ट लेवल से ऊपर आ गया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि सोने के भाव में एक बार फिर से तेजी आई क्योंकि अमेरिका में रोजगार के आंकड़े संतोष जनक नहीं है। निवेशकों फिर से अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर चिंतित हो गए हैं। इससे अमेरिकी डाॅलर में कमजोरी आई और सराफा के भाव फिर से तेज हो गए।

Business News inextlive from Business News Desk