नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार को सोना 20 रुपये लुढ़क कर 49,678 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सप्ताह के अंत में कारोबार ठंडा रहा जिसकी वजह से सोने के भाव में यह मामूली गिरावट आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,895 डाॅलर प्रति औंस

चांदी के रेट में भी 404 रुपये की गिरावट आई और इसके भाव 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने का भाव मंदा होकर 1,895 डाॅलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी के रेट 26.34 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बना रहा।

ग्लोबल मार्केट में मिलेजुले रुख की वजह से सोना मंदा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक, सप्ताह के अंत में कारोबार मंदा रहने के कारण घरेलू सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में मंदी देखने को मिली। इसके अलावा इस सप्ताह के दौरान अर्थव्यवस्था संबंधी आंकड़ों के जारी न होने के कारण तथा ग्लोबल बाजार से मिलेजुले रुख के कारण भी सोने के रेट में कमजोरी देखने को मिली।

Business News inextlive from Business News Desk