नई दिल्ली (पीटीआई)Gold Rate Today: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत में 112 रुपये का उछाल दर्ज हुआ। इसी के साथ सोने का दाम 41,249 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि गुरुवार को सोना 41,137 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई, सोना आज 112 रुपये महंगा हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आज डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे कमजोर होकर कारोबार कर रहा था।'

चांदी के दाम में भी बढ़त

वहीं चांंदी के दाम की बात करें तो इसकी कीमत 94 रुपये बढ़ कर 47,305 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि बीते दिन यानी की गुरुवार को चांदी 47,211 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिका। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में, रुपया कमजोर नोट पर खुला और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट के साथ 71.27 पर बंद हुआ।वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,566.7 डॉलर प्रति औंस और 17.79 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि बुधवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत में 396 रुपये की गिरावट दर्ज हुई थी। इसी के साथ सोना 40,871 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था।

Business News inextlive from Business News Desk