नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Silver Price Today: देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने का भाव फ्लैट रहे। शुक्रवार को यहां सोने का सौदा 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर किया गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, चांदी का रेट 100 रुपये फिसल कर 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने का रेट 1,934 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा जबकि चांदी का भाव फिसल कर 23.47 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया।


जारी होने हैं अमेरिकी रोजगार के आंकड़े
यूएस ट्रेजरी यिल्ड में उछाल से डाॅलर इंडेक्स तेज रहा। इसकी वजह से इस सप्ताह सोने का भाव दबाव में रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को देर शाम अमेरिकी रोजगार के आंकड़े जारी होने हैं। इस आंकड़े से फेडरल रिजर्व द्वारा भविष्य मेंं ब्याज दरों में बदलाव को लेकर कोई संकेत मिल सकता है। आजकल ब्याज दरों पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।

Business News inextlive from Business News Desk