एक दिन में ही बढ़े शेयर
इसके बाद एक ही दिन में ये शेयर $93 से भी ज्यादा बढ़ गए। ब्लूमबर्ग के अनुसार शेयरों के मूल्यों में इस बढ़ोतरी का श्रेय पेज और ब्रिन दोनों को जाता है। गूगल के नेताओं के लिए ये उदय सिर्फ अप्रत्याशित नहीं है। इसके विपरीत US के इतिहास में $51 अरब की ये एक दिन में बनाई गई अब तक की सबसे बड़ी कमाई है। ऐसी जानकारी एस एंड पी के हावर्ड सिल्वर ब्लैट ने दी।

पेज और ब्रिन ने गाड़े झंडे
बताया जा रहा है कि अपनी सफलता के साथ यह पेज और ब्रिन के लिए बैनर ईयर बन चुका है। ब्लूमबर्ग के अरबपतियों की सूची में दोनों क्रमश: $7 अरब की बढ़त के साथ इस साल के फॉर्च्यून्स में 24 प्रतिशत तक ऊपर पहुंच गए हैं। कंपनी के चेयरमैन एरिक, जो गूगल के 1.3% के मालिक हैं, उन्होंने खुद के फॉर्च्यून में इस साल 22 प्रतिशत की बढोतरी देखी।

पूंजीकरण में $65 अरब का सहयोग
बीती शुक्रवार की एक्टिविटी ने कंपनी के बाजार पूंजीकरण में $65 अरब का सहयोग किया। बता दें कि ये एक दिन में पाई गई अब तक की सबसे बड़ी कमाई है। अपने टेक प्रतिस्पर्धी Apple AAPL को पीछे छोड़ते हुए गूगल अब दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। अब जिसकी मार्केट वैल्यू $746 अरब के आस-पास हो गई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में रॉबर्ट डब्ल्यू बेयर्ड एंड कंपनी के एक विश्लेषक कोलीन सेब्सटेन कहते हैं कि लोग ऐसा कहते हैं कि पहले जैसा गूगल को समझा जाता था, उसको देखते हुए अब गूगल और भी ज्यादा शक्तिशाली कंपनी के तौर पर उभर कर सामने आया है।

Hindi News from Business News Desk

 

 

 

Business News inextlive from Business News Desk