कैलिफोर्निया (एएनआई)। Google ने एंड्राइड 11 के पहले बीटा वर्जन की लॉन्च डेट एक महीने आगे बढ़ा दी है। वहीं बुधवार को गूगल ने अपने चौथे डेवलपर प्रीव्यू को जारी किया है। गूगल का ये पहला बीटा वर्जन ऑफिशियली 3 जून को लाॅन्च किया जाएगा। इसके लाॅन्च के लिए ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया जाएगा। चलिए जानते हैं इसके लाॅन्च, लाॅन्च इवेंट के बारे में व एंड्राइड डेवलपर टीम का इसके बारे में क्या कहना है।

अब 3 जून को रिलीज होगा बीटा 1

गूगल की एंड्राइड डेवलपर टीम ने एक ब्लाॅग पोस्ट कर लिखा, 'जब हम एंड्राइड 11 को प्लान कर रहे थे, हम इस तरह के चैलेंज के बारे में एक्सपेक्ट नहीं कर रहे थे। ये चैलेंज हमें परेशान कर रहा है और दुनिया के बहुत सारे देशों को भी। इसकी वजह से फ्लेक्सीबली रहने होगा और साथ काम करने के नए तरीकों को ढूंढ़ना होगा... स्पेशली हमारी डेवलपर कम्युनिटी के लिए।' यहां पर कोरोना महामारी के बारे में बात हो रही है जिसका असर दुनिया भर की कंपनीज पर पड़ रहा है।

बीटा 2 व 3 कब होंगे जारी

एंड्राइड टीम ने आगे कहा, 'इस तरह के चैलेंज से उभरने के लिए और साथ काम करने के लिए हमने अपनी अपनी रिलीज टाइमलाइन में बदलाव किया है। हम चौथा डेवलपर प्रीव्यू आज ही रिलीज कर रहे हैं और बीटा 1 हम 3 जून को जारी करेंगे। वहीं बीटा 2 को जुलाई और बीटा 3 को को अगस्त में जारी करेंगे।'

Technology News inextlive from Technology News Desk