फाइबर नेटवर्क:
गूगल की इसी साल देश के 100 रेलवे स्टेशनों को फ्री वाई-फाई सर्विस देने का वादा मंजिल की ओर बढ़ता दिखाई दे रही है। अब गूगल ने कल पॉंच और रेलवे स्टेशनों को पर ये सुविधा देने की घोषणा की है। अब उज्जैन, जयपुर, पटना, गुवाहाटी और इलाहाबाद रेलवे स्टेशनों पर जाने वाले वाले यात्री के लिए खुश्ाखबरी है। यहां पर गूगल ने अपनी फ्री हाईस्पीड वाई-फाई सेवा शुरू करने का कल ऐलान किया है। इसके लिए काफी तेजी से इस दिशा में काम हो रहा है। गूगल ने अपनी इस सेवा के लिए भारतीय रेलवे की रेलटेल के फाइबर नेटवर्क का इस्तेमाल किया है। यह फाइबर नेटवर्क रेलवायर के रूप में इंटरनेट सेवाएं प्रदान करता है। गूगल के इस ऐलान के बाद कहा जा रहा है कि जल्द ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु इन स्टेशनों पर उक्त सेवा की औपचारिक शुरुआत करेंगे।

मुंबई सेंट्रल स्टेशन:

बताते चलें कि गूगल की इस सर्विस की शुरुआत सबसे पहले मुंबई सेंट्रल स्टेशन से शुरू हुई थी। गूगल-रेलटेल ने इस साल जनवरी में मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर फ्री वाई-फाई देकर इस सेवा की शुरुआत की थी। यहां पर करीब एक लाख लोग हर सप्ताह इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। भारतीय रेलवे के 10 स्टेशनों पर भी यह सर्विस शुरू हो चुकी है। जिनमें पुणे, भुवनेश्वर, भोपाल, रांची, रायपुर, विजयवाड़ा, कचेगुडा (हैदराबाद), एर्नाकुलम जंक्शन (कोच्चि) और विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशनों को इस सुविधा से जोड़ा गया है। गूगल की इस वाई-फाई सर्विस से जोड़ने की सर्विस प्रोजेक्ट में देश भर के 400 रेलवे स्टेशन शामिल हैं, जिन्हें वाई-फाई से जोड़ा जाना हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk