याहू का परर्सेंट शेयर बढ़ा
आंकड़ो की मानें तो गूगल का अमेरिकी सर्च मार्केट पर 75.2 परसेंट ही कब्जा रह गया है. जबकि पिछले साल यह 79.3 परसेंट था. अब ऐसे में मार्केट शेयर घटना गूगल के लिये चिंता का सबब बन गई है. वहीं इस साल इंटरनेट सर्च इंजन में याहू को काफी फायदा हुआ है. इस सीजन में याहू के शेयरिंग परसेंट में पहले से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि इंटरनेट सर्च इंजन मार्केट में गूगल की तुलना में याहू काफी पीछे है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार काफी ग्रोथ की है. खबरों के मुताबिक, पिछले साल मार्केट में याहू की 7.4 परसेंट हिस्सेदारी थी, वहीं अब यह बढ़कर 10.4 परसेंट पहुंच गई है.

अभी भी है नंबर वन
इंटरनेट सर्च डेटा की जानकारी रखने वाली कंपनी स्टैटकाउंटर के अनुसार, दिसंबर में गूगल ने अमेरिकी ऑनलाइन सर्च के 75.2 परसेंट पर कब्जा जमा रखा था, जोकि पिछले साल की तुलना में काफी कम है. फिलहाल ओवरऑल देखा जाये तो मार्केट में गूगल की पकड़ तो कमजोर हो रही, लेकिन वह अभी नंबर वन बनी हुई है. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट की विंग 12.5 परसेंट मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार है, जबकि याहू 10.4 परसेंट के साथ तीसरे नंबर पर है.

5 सालों में हुई तरक्की
आपको बताते चलें कि याहू ने इस बढ़त को हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लिया. कंपनी ने 5 सालों के अंदर ही इतनी ज्यादा तरक्की की है. वहीं बताया जा रहा है कि  याहू की यह ग्रोथ मोजिला की वजह से हुई है. याहू और मोजिला की भागीदारी से कंपनी का शेयर बढ़ गया है. फिलहाल अब कुछ भी कहा जाये, लेकिन याहू ने सर्च इंजन में राज करने वाली कंपनी गूगल को सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया. अब ऐसे में आने वाले समय में बहुत ही टफ कंपटीशन देखने को मिल सकता है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk