(1) बिल्ड एंड डिजाइन :-
Nexus 5X  की डिजाइन कुछ अलग नहीं है। यह एकदम सिंपल और आकर्षक हैंडसेट है। नेक्सस 5X का बैक पैनल प्लॉस्टिक का है। जिसके चलते यह काफी हल्का लगता है। फोन की यूएसपी यानी फिंगरप्रिंट सेंसर रियर कैमरे के जस्ट नीचे दिया गया है। इसके अलावा एलईडी फ्लैश और लेसर असिस्ट फोकस भी पीछे ही लगा हुआ है। इसके राइट एज पर वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दिया गया है। जबकि सिम स्लॉट लेफ्ट साइड स्थित है। फ्रंट कैमरे के ऊपर स्पीकर ग्रिल लगा हुआ है।

(2) फीचर्स :-
कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Nexus 5X में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 'मार्शमैलो' ओएस मिलेगा। एलजी द्वारा बनाए गए इस हैंडसेट में आपको 5.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 64-bit 1.8GHz hexa-core processor मिलेगा। वहीं Nexus 5X में आपको 3जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16/32जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की कोई सुविधा नहीं है। इसमें आपको 12.3 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी में यह आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह काफी जबर्दस्त है। इसमें आपको 2700mAh की बैटरी मिलेगी। Nexus 5X हैंडसेट फिंगरप्रिंट स्कैनर और USB Type-C कनेक्टर से लैस है। इसकी कीमत 25,000 रुपये है।

(3) सॉफ्टवेयर एंड डिस्प्ले :-
Nexus 5X एंड्रायड के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर मार्शमैलो ओएस पर रन करता है। यही इसकी यूएसपी भी है। मार्शमैलो एंड्रायड के लॉलीपॉप ओएस का अपडेट वर्जन है। और यह लॉलीपॉप से काफी बेहतरीन है। मार्शमैलो में Android Pay जैसे कुछ नए एप्स भी जुड़े हैं। फिंगरप्रिंट वैरिफिकेशन जैसे कई फीचर्स उपलब्ध हैं। सिक्योरिटी परपज से देखा जाए तो स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करने पर यूजर्स को हर बार पासकोड या पैटर्न अनलॉक करके होम स्क्रीन पर जाना पड़ेगा। वहीं कैमरा एप भी काफी सिंपल और क्लीन है। डिस्प्ले की बात करें, तो 5.2 इंच के Nexus 5X में 1080 x 1920 pixels का रिजॉल्यूशन साइज के हिसाब से बेहतर है। डिस्प्ले काफी शॉर्प और क्िलयर है। सनलाइट में भी पिक्चर क्लियर नजर आती है।

(4) कैमरा एंड बैटरी :-
बेसिकली कैमरे क्वॉलिटी को इमेज देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में जब Nexus 5X से पिक्चर क्िलक की गईं, तो यह काफी अच्छी थीं। इस प्राइस रेंज के तहत यह अभी तक का बेस्ट कैमरे क्वॉलिटी वाला स्मार्टफोन है। ब्राइट लाइट हो या फिर लो लाइट इमेज क्वॉलिटी काफी अच्छी दिखेगी। क्लोज-अप्स पिक्चर की बात करें, तो उसमें भी Nexus 5X का कैमरा बेहतर साबित होता है। मार्शमैलो ओएस में फोटो स्फेयर भी एड किया गया है जो यूजर्स को 360 डिग्री पैनोरेमिक इमेज क्िलक करने में मदद करेगा। इस हैंडसेट में 2700mAh की बैटरी लगी हुई है। जोकि 7 घंटे 47 मिनट का बैकअप देती है। अगर आप 3जी, सोशल मीडिया और वेब सर्फिंग करते हैं तो इसकी बैटरी दिनभर भी नहीं चलने वाली।

(5) परफॉर्मेंस :-
Nexus 5X में 2जीबी की रैम मिलेगी, जोकि कई एप को एकसाथ हैंडल करने के लिए काफी है। गेमिंग के दौरान इसमें कुछ फ्रेम ड्रॉप की समस्या तो आई। लेकिन एप स्विचिंग के वक्त किसी तरह की गड़बड़ी नहीं देखी गई। 4K video को देखने या शूट करने पर हैंडसेट के रियर साइड में थोड़ी हीटिंग दिखाई दी। कॉल क्वॉलिटी की बात करें, तो यह काफी बेहतर है। हालांकि इसका ऑडियो स्पीकर थोड़ा निराश करता है। छोटे कमरे में इसकी आवाज ज्यादा नहीं मालूम पड़ती।

Verdict and Price in India :- इंडियन मार्केट के लिहाज से Nexus 5X एक हाईफाई डिवाइस है। हालांकि अगर आप एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत 35,990 रुपये रखी है। जो थोड़ी ज्यादा है।

Courtesy : Tech 2

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk