गूगल ने जारी किया मैप

भारत के 100 रेलवे स्टेशनों में वाई-फाई फ्री करने के लिए गूगल ने एक मैप जारी किया है। हालांकि इसमें स्टेशनों के नाम तो नहीं बताए लेकिन मैप में उनकी लोकेशन बता दी गई है। गूगल ने भारत के इस नक्शे पर उत्तर से लेकर दक्षिण तक कुल 100 लोकेशंस को चुना है। तो क्या आप बता सकते हैं कौन-कौन सी हैं यह जगह....

गूगल ने मैप में दिखाया इन 100 स्‍टेशनों पर करेगा फ्री wifi,आप बता सकते हैं नाम?

कुछ लोगों का यह है कहना

रेडिट डॉट कॉम पर कुछ लोगों ने इन लोकेशंस को पहचानने की कोशिश की है। cnj2907 के मुताबिक, ये जगहें है - वापी, सूरत, अंकलेश्वर, बहरूच, बड़ौदा, आनंद, नदियाड, अहमदाबाद, जामनगर। इसके अलावा एक और व्यक्ित ने इन लोकेशंस को Jammu, Amritsar, Jalandhar, Ludhiana, Ambala, Chandigarh, Kalka, 5 stations in Delhi area, Meerut, Moradabad, Kanpur, Lucknow, Allahabad, Mughal Sarai, Gaya, Patna, Gomoh, Dhanbad, 4 stations in Kolkata area, Guwahati, Dibrugarh, Kharagpur, Jamshedpur, Bhubaneshwar, Puri, Vizag, Vijaywada, Arakkonam, 4 stations in Chennai area बताया है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk