नई दिल्ली (पीटीआई)। गूगल ने कहा कि पेटीएम अब नये यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा। हालांकि इसका पहले से पेटीएम इस्तेमाल कर रहे यूजर्स पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। गूगल ने एक ई-मेल का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा, 'खेल नीतियों के उल्लंघन के चलते पेटीएम एप को ब्लाॅक कर दिया गया है। आईपीएल टूर्नामेंट से पहले पाॅलिसी को लेकर हमने सबकुछ साफ कर दिया था।'


पेटीएम ने कहा यूजर्स का पैसा सुरक्षित
गूगल ने यह भी कहा कि इस एप का सिर्फ प्ले स्टोर की उपलब्धता पर असर पड़ेगा। यानी नये यूजर इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। पुराने यूजर्स को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एक ट्वीट में पेटीएम ने कहा कि पेटीएम एंड्रायड एप अस्थाई रूप से गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। ऐसा नये डाउनलोड या अपडेट के चलते किया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि यह जल्दी लौटेगा। यूजर्स के पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं। वे पहले की तरह इसका इस्तेमाल करते रह सकेंगे।


ऑनलाइन कसीना को किसी भी रूप में इजाजत नहीं
पेटीएम डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए पाॅपुलर एप है। गूगल ने शुक्रवार को एक ब्लाॅग पोस्ट में कहा कि वह किसी भी एप को खेल में सट्टा लगाने की इजाजत नहीं देता है। गूगल प्ले स्टोर में ऐसे किसी एप के लिए जगह नहीं है। गूगल ने ब्लाॅग पोस्ट में कहा, ' हम ऑनलाइन कसीनाे या जुए वाले एप को इजाजत नहीं दे सकते, जो खेलों में सट्टा लगाने की सुविधा मुहैया कराते हों। किसी लिंक के जरिए भी एप टूर्नामेंट में कैश या धन जीतने का अवसर देते हैं तो भी उन्हें यहां इजाजत नहीं मिले।'
यूजर्स को नुकसान से बचाने के लिए बनाई नीति
गूगल का कहना था कि खेलों में सट्टा लगाना उसकी नीतियों के खिलाफ है। ऐसी नीतियां यूजर्स को किसी नुकसान से बचाने के लिए बनाई गई है। आईपीएल जैसे किसी बड़े खेल के टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इस तरह बहुत सारे एप लांच किए जाते हैं। इस बार का आईपीएल सीजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने जा रहा है। जब कोई इस नीति का उल्लंघन करता है तो गूगल डेवलपर को नोटिस भेज कर ऐप हटा देता है।

Business News inextlive from Business News Desk