कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। YouTube Google Lens Button: ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर के दिन के कुछ हिस्सा यूट्यूब में वीडियो देखते हुए बीतता है। गूगल का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। इसी बीच अब यूट्यूब जल्द ही अपने यूजर्स के लिए गूगल लेंस बटन का ऑप्शन लाने वाला है। यानी कि अब आप गूगल की तरह ही यूट्यूब पर भी इस विजुअल लुकअप टूल का यूज कर पाएंगे।

youtube में जल्द जुड़ेगा google lens button,जानें इस नए फीचर के बारे में सब कुछ

कैसे काम करता है गूगल लेंस बटन?
एंड्रॉइड यूजर्स इस नए फीचर को यूट्यूब ऐप में सर्च बार के टॉप पैनल पर देख सकेंगे। इस गूगल लेंस बटन से आप किसी भी फोटो को जरिए उसे यूट्यूब पर आसानी से ढूंढ पाएंगे। उदाहरण के तौर पर आपने यूट्यूब या फिर किसी दूसरे प्लेटफार्म पर एक वीडियो देखा और उसी वक्त अगर उस वीडियो की एक फोटो या स्क्रीनशॉट खींच लिया। तो आप भविष्य में उस फोटो के सहारे आसानी से उस वीडियो को यूट्यूब पर ढूंढ पाएंगे। हालांकि पहले इस फीचर को यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा, यानी की सभी एंड्रॉइड यूजर्स के पास ये फीचर एकसाथ नहीं बल्कि धीरे-धीरे पहुंचेगा।

नए फीचर के लिए पहले अपडेट करें अपना ऐप
गूगल लेंस बटन की मदद से रियल टाइम में 100 से ज्यादा लैंग्वेज को ट्रांसलेट भी किया जा सकता है। वहीं, इससे आप इमेज में लिखे टेक्स्ट को भी आइडेंटिफाई कर सकते हैं। बता दें कि '9 टू 5 गूगल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को इस नए फीचर गूगल लेंस बटन को देखने के लिए पहले अपने यूट्यूब ऐप को अपडेट करना होगा। मालूम हो कि, इस फीचर के अलावा आप यूट्यूब पर माइक्रोफोन बटन की मदद से बोलकर भी कंटेंट ढूंढ सकते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk