नई दिल्ली (आईएएनएस) । गूगल ने अपने सभी यूजर्स के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है की सभी क्रोम यूजर्स हैकर्स के बग से खुद को बचाने के लिए अपने ब्राउजर में सिक्योरिटी अपडेट इंस्टाल कर ले। टेक की दिग्गज कंपनी ने कहा की हमने सभी गूगल क्रोम यूजर्स के लिए सिक्योरिटी पैच रिलीज कर दिया है। सभी क्रोम, मैक और लाइनेक्स यूजर्स इस सिक्योरिटी पैच को इंस्टाल कर सकते हैं। गूगल ने अपने सिक्योरिटी अपडेट में कहा बग को तब तक प्रतिबंधित रखा जायेगा, जब तक अधिकांश क्रोम यूजर्स सिक्योरिटी अपडेट नहीं कर लेते हैं।

कैसे करें अपडेट
क्रोम यूजर्स को लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट के लिए अपने ब्राउजर को फिर से लॅान्च करना होगा। यह लेटेस्ट अपडेट गूगल क्रोम के नए वर्जन 105 के 30 अगस्त के आने के बाद आया है। गूगल ने अपने सभी सुरक्षा शोधकर्ताओं को धन्यवाद दिया, जिन्होने इस बग को खोज निकाला।

देश से हटे 551,800 खाते
जून में, गूगल ने यूजर्स की शिकायतों के आधार पर 1,11,493 खराब कंटेंट को हटा दिया था। गूगल ने एक बयान में कहा कि अपने यूजर की रिपोर्ट के अलावा, हम हानिकारक कंटेंट को ऑनलाइन एनालाइजर करते हैं और हमारे प्लेटफॉर्म से इसका पता लगाने और हटाने का प्रयास करते हैं। कंपनी ने कहा कि उनकी आटोमेटेड डिटेक्शन प्रोसेस के रूप में, उसने देश में 551,800 अकाउंट को हटा दिया।

Technology News inextlive from Technology News Desk