GORAKHPUR:

सर्विसलांस व क्राइम ब्रांच की मदद से चोरी की करीब 30 मोबाइल बरामद किया। बुधवार को पुलिस लाइंस सभागार में मोबाइल मालिकों को सौंपा गया] तो उनके चेहरे खिले उठे। बरामद मोबाइल की कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस लाइंन सभागार में बुधवार को एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा और सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने बताया कि लोगों की मोबाइल खोने, चोरी की लिखित और ऑनलाइन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इन पर त्वरित कार्रवाई के लिए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम लगाई गई थी। सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने खोए और चोरी हुए 30 मोबाइल की लोकेशन प्राप्त कर उन्हें बरामद कर लिया। इसमें सबसे ज्यादा ब्रांडेड कंपनी के एंड्रायड फोन हैं। बरामद इस मोबाइल फोन की कीमत 3,03546 रुपए है। मैनुद्दीन ने बताया कि रमजान में बाजार जा रहा था। इस दौरान मोबाइल किसी ने जेब से मार दिया। जब उस पर कॉल किया तो बंद हो गया। मोबाइल गायब होने का प्रार्थना पत्र थाने में दिया था। नौसड़ के रहने वाले विशाल ने बताया कि चार माह पहले मोबाइल चोरी चला गया था। सिकरीगंज के रहने वाले शिवेश कुमार ने बताया कि होली के दिन मोटरसाइकिल पर मोबाइल रख दिया। किसी स्टाफ ने मोबाइल मार दिया। काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला तो थाने में लिखित शिकायत की थी। हरपुर-बुदहट के रहने वाले धर्ममराज यादव का कहना कि छुट्टी में गांव गया था। इस दौरान मोबाइल चोरी चला गया। काफी तलाश के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिला तो सर्विलांस में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने चोरी की 30 मोबाइल की कीमत तीन लाख रुपए की आंकी है। हालांकि इस दौरान गायब मोबाइल मिलने पर लोगों ने खुशी जाहिर की और पुलिस के कार्य की सराहना भी की।