क्या है फोस्टर केयर सिस्टम
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मोदी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियां को सिलसिलेवार तरीके से बताया. मेनका का कहना है कि उनका मंत्रालय देश में फोस्टर केयर सिस्टम शुरू करने की प्लॉनिंग कर रहा है. उन्होंने कहा कि कई देशों में फोस्टर केयर सिस्टम है पर अभी इंडिया में यह लागू नहीं है. हम इसे जल्द से जल्द शुरू करने की प्लॉनिंग कर रहे हैं. इस सिस्टम के तहत लोग बिना बच्चों को गोद लिये हुये भी उनकी केयर कर सकेंगे.     

अडॉप्शन के नियमों में बदलाव
मेनका गांधी ने बच्चों के अडॉप्शन को लेकर भी एक डिसीजन लिया है. उनका कहना है कि पिछले कुछ सालों में बच्चे गोद लेने की संख्या में कर्मी आई है. इस समस्या को दूर करने के लिये सरकार अडॉप्शन के नियमों को और आसान बनाने वाली है. उन्होंने कहा कि,'हम सेंट्रल अडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी में कुछ बदलाव कर रहे हैं, जिससे गोद लेने की प्रक्रिया आसान बनाई जा सके.' इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को भी गंभीर बताया. इसके लिये उन्होंने जरूरत महिलाओं की मदद के लिये 'निर्भया सेंटर' और महिला हेल्पलाइन को मिलाकर महिलाओं की दिक्कतों को दूर करने का डिसीजन लिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निर्भया सेंटर बनाने के लिये कंसल्टेशन एडवांस स्टेज में है और इन्हें फेजवाइज बनाया जायेगा. निर्भया सेंटर को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 से जोड़ा जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' स्कीम का लोगो भी लॉन्च किया.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk