नई दिल्ली (पीटीआई)केंद्र सरकार ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर घोषणा की कि भारत में चलने वाली सभी एयरलाइंस अब अपने यात्रियों को इन-फ्लाइट वाई-फाई सेवाएं प्रदान कर सकती हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया, 'पायलट-इन-कमांड, बोर्ड पर वाई-फाई के माध्यम से उड़ान के दौरान विमान में यात्रियों को इंटरनेट सेवाओं के उपयोग की अनुमति दे सकता है।' बता दें कि यात्री फ्लाइट में लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ई-रीडर या पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस का उपयोग फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड में ही रखकर कर सकेंगे। इसी बीच, विस्तारा एयरलाइंस के सीईओ लेस्ली थिंग ने पत्रकारों से कहा है कि यह भारत में पहला ऐसा विमान होगा जो इन-फ्लाइट वाई-फाई सेवाएं प्रदान करेगा।

पहले फ्लाइट में इंटरनेट इस्तेमाल करने की नहीं थी इजाजत

बता दें कि फ्लाइट में इंटरनेट की सुविधा मिल जाने से यात्री अब यात्रा के दौरान फेसबुक और ट्विटर तमाम सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि मई 2018 से पहले भारत के हवाई क्षेत्र में उड़ने वाले सभी विमानों को डेटा या फोन सर्विस की मंजूरी नहीं थी। यात्रा के दौरान यात्रियों को अपना फोन बंद या तो फ्लाइट मोड में रखना होता था। यह नियम विदेश से आने वाले नागरिकों के लिए भी था लेकिन अब टेलीकॉम विभाग ने इस रोक को हटा लिया है।

National News inextlive from India News Desk