मनमानी पर लगेगी रोक

कंडक्टर अक्सर लगेज बुकिंग को लेकर पैसेंजर्स के साथ मनमाना रवैया अपनाते हैं। लगेज बुकिंग की जानकारी के अभाव में पैसेंजर से अधिक पैसे ले लिए जाते हैं। फिलहाल रोडवेज बस में प्रति 100 किलोग्राम भार पर 80 पैसा प्रति किलोमीटर के रूप में पैसे वसूले जाते हैं। लेकिन पैसेंजर्स को इसकी जानकारी न होने पर कंडक्टर ज्यादा पैसे भी ले लेते हैं। कभी-कभी तो कंडक्टर लगेज बुकिंग की पर्ची अलग से न देकर पैसेंजर टिकट में ही जोड़ देते हैं। इतना ही नहीं लगेज बस पर चढ़ाने और उतारने का भी अलग से पैसा लिया जाता है।

अभी टेंडर का प्रॉसेस चल रहा है। टेंडर का प्रॉसेस पूरा होते ही लोगों को यह सुविधा मिलने लगेगी। लगेज की बुकिंग प्राइवेट हाथों में होने पर लोगों का सामान सुरक्षित अपने स्थान पर पहुंच सकेगा।

पीके बोस, आरएम, परिवहन निगम

परिवहन निगम द्वारा इस तरह की सुविधा शुरू किया जाना सराहनीय है। इस सेवा के बाद पैसेंजर का समान सुरक्षित अपने स्थान पर पहुंच सकेगा। वहीं कंडक्टर द्वारा की जाने वाली मनमानी पर भी रोक लग सकेगी।

-राहुल, पैसेंजर

100 किलोग्राम वजन के लगेज पर 80 पैसा प्रति किलोमीटर चार्ज लगता है। लगेज की रसीद पैसेंजर टिकट में ही दे देते हैं। कुली लगेज उतारने-चढ़ाने का अलग से पैसा लेते हैं।

-दिनेश, कंडक्टर