नई दिल्ली (पीटीआई)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक मीडिया ब्रीफिंग में इस नई योजना की घोषणा की। जिसके तुरंत बाद सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने इसे मंजूरी दे दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना एक परिवर्तन की पहल है। यह पहल आर्म्ड फोर्स को एक युवा प्रोफाइल प्रदान करेगी। इस भर्ती में चार साल की अवधि के लिए सैनिकों को शामिल किया जाएगा और उनमें से कुछ को बरकरार रखा जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय युवाओं को आर्म्ड फोर्स में 'अग्निवीर' के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
भर्ती होने वाले सैनिकों को कहा जाएगा अग्निवीर
नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि यह योजना आर्म्ड फोर्स में जवानों की भर्ती के लिए नए रास्‍तें खोलेगी। इस योजना को पहले टूर ऑफ़ ड्यूटी नाम दिया गया था। लेकिन बाद में इसे अग्निपथ नाम दिया गया। साथ ही इस योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को "अग्निवीर" कहा जाएगा। इस योजना का उद्देश्य तीनों सेवाओं के वेतन और पेंशन बिलों को कम करना है,जो तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें रक्षा बजट 2022-23 के लिए 5,25,166 करोड़ रूपये है, जिसमें रक्षा पेंशन के लिए 1,19,696 करोड़ रुपये शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk