रिलीज से पहले ही तीन स्टेट और यूएई में बैन कर दी गयी फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' की मस्ती इस सब के बावजूद कम नहीं हुई फिल्म को ना सिर्फ अच्छी ओपनिंग मिली बल्कि वो इस साल की चौथी ऐसी फिल्म बन गयी है जिसने अपने रिलीज के चार दिनों के अंदर सबसे ज्यादा बाक्स ऑफिस कलेक्शन करके दिखा दिया. 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'ये जवानी है दीवानी' और 'रेस 2' के बाद 'ग्रैंड मस्ती' ने बाक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते सबसे ज्यादा कमाई की है.

Grand Masti pic

जहां 'ग्रैंड मस्ती' ने रिलीज के फर्स्ट वीकएंड में 40 करोड़ से ऊपर कमाए हैं वहीं उसके साथ रिलीज हुई 'जॉन डे' सिर्फ 1 करोड़ और 'हॉरर स्टोरी' महज 3 करोड़ की ही कमाई कर सकी है. भले ही क्रिटिक्स ने इस मूवी को चीप या वल्गर कहा हो पर लोगों को इंद्र कुमार की इस एडल्ड कॉमेडी में कोई बुराई नजर नहीं आई और वो इसे मस्ती से इंज्वॉय कर रहे हैं. वर्ल्ड ऑफ माउथ से तेजी से पाप्युलर हो रही इस फिल्म के आगे तक जाने के चांसेज हैं और इसके कमाई के नए रिकॉर्ड बन सकते हैं.

Grand Masti pic

विवेक ओबेरॉय, रीतेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, कायनात अरोरा और ब्रुना अब्दुल्हा स्टारर इस फिल्म को अशोक ठाकरिया ने प्रोड्यूस किया है और इंद्र कुमार ने इसका डायरेक्श्ान किया है. 'ग्रैंड मस्ती' 2004 में आयी मूवी 'मस्ती' का सीक्वल है. फिल्म को चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के अलावा यूएई में भी वल्गैरिटी के चलते बैन कर दिया गया था. इसके बावजूद फिल्म बाकी जगहों पर रिलीज होने के बाद कामयाब भी हो रही है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk