ऐसी है जानकारी
इसके बाद अब पीठ इस फिल्म के टीवी पर दिखाए जाने पर स्थगन की मांग संबंधी एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है। बता दें कि अदालत एक मीडिया ग्रुप के आवेदन पर भी गहनता के साथ सुनवाई कर रही है। इस सुनवाई में इस मीडिया चैनल की ओर से फिल्म को दिखाने की इजाजत मांगी गई है। याद दिला दें कि 21 अगस्त को न्यायालय ने फिल्म के टीवी पर प्रदर्शन पर रोक लगाई थी।

जनवरी में किया पुनर्प्रमाणित भी
सबसे पहले पीठ ने हलफनामे व सरकार, सीबीएफसी, मीडिया नेटवर्क और याचिकाकर्ता इदारा गोपी चंद की दलीलों पर गौर किया। उसके बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया। उधर, दूसरी ओर केंद्र सरकार के वकील विवेक गोयल के दायर संयुक्त हलफनामे में सीबीएफसी ने इस बात की चर्चा करते हुए कहा है कि इस फिल्म पर 218 बार कैंची चलाने के बाद जनवरी में उसे पुनर्प्रमाणित भी किया गया है।

98 मिनट की रह गई फिल्म
अब जाकर यह फिल्म कुल 135 मिनट से घटकर 98 मिनट की रह गई है। इसका मतलब ये हुआ कि फिल्म अब कुल दो घंटे की भी नहीं रह गई है। वहीं फिल्म के इतनी सीन कटने के बाद इसकी टीम में खासी निराशा है। बता दें कि फिल्म में हद से ज्यादा बोल्ड सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है, जिससे फिल्म अब काफी छोटी भी हो गई है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk