चंडीगढ़ / पठानकोट (आईएएनएस / एएनआई)। पंजाब के अति संवेदनशील पठानकोट शहर में सोमवार को भारतीय सेना के एक शिविर के पास ग्रेनेड विस्फोट हुआ। सूत्रों के अनुसार सेना स्टेशन के गेट के पास बाइक पर आए अज्ञात लोगों ने उस समय ग्रेनेड फेंका जब इलाके से एक बारात गुजर रही थी। विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रेनेड के कुछ हिस्से बरामद किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने मीडिया को बताया कि जांच जारी है और घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली गई है। पठानकोट की सभी पुलिस चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है।

सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को अलर्ट पर रखा गया

पंजाब के सीमावर्ती जिलों पठानकोट और गुरदासपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।पठानकोट में भारतीय वायु सेना के अड्डे के पास, जिसने 2 जनवरी, 2016 को आतंकी हमले का दंश झेला था। विस्फोट के बाद पंजाब पुलिस के अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है।

2015 में गुरदासपुर के दीनानगर में हुआ था हमला

संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 27 जुलाई 2015 को यहां से करीब 225 किलोमीटर दूर पड़ोसी गुरदासपुर के दीनानगर शहर पर हमला किया था, जिसमें पंजाब पुलिस के एक अधिकारी, तीन होमगार्ड और तीन नागरिकों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। दीनानगर थाने में 11 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद तीनों आतंकवादी मारे गए।

National News inextlive from India News Desk