pankaj.awasthi@inext.co.in

LUCKNOW:  इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सभी ने एक सुर में कहा कि यूपी ने साबित किया है कि बिजनेस करने के लिये बेहतरीन जगह है, यही वजह है कि रविवार को 90 कंपनियों के 65 हजार करोड़ रुपये की लागत से शुरू हो रहे उद्योगों का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर उद्योगपतियों ने प्रदेश, यहां के माहौल और उनके बिजनेस प्लान के बारे में क्या कहा, पेश है एक विशेष रिपोर्ट-

सरकार आत्ममुग्ध नहीं, धरातल पर लाती है काम

प्रदेश की योगी सरकार आत्ममुग्ध नहीं है, वह दिन-रात काम करती है। यही वजह है कि एमओयू धरातल पर दिख रहे हैं। यह देख अच्छा लग रहा है। प्रदेश में एग्रो, फूड, रिन्यूबल एनर्जी, फिल्म व टूरिज्म सेक्टर में असीम संभावनाएं हैं। इन सेक्टर्स में निवेश से अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।

संदीप सोमानी

अध्यक्ष, फिक्की

पावर सेक्टर में 5000 करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप

पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के करिश्माई नेतृत्व से प्रदेश में बिजनेस का माहौल बना है। इस माहौल को देखते हुए अडानी समूह प्रदेश के पावर सेक्टर में पांच हजार करोड़ का निवेश करेगा। प्रदेश में निवेश की असीम संभावनाएं हैं। इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिये ग्रुप वाराणसी में मल्टी मॉडल रिवर टर्मिनल व कच्ची घानी प्लांट लगाएंगे। इसके अलावा बुंदेलखंड में डेवलप हो रहे डिफेंस कॉरिडोर में भी मैन्युफैक्चङ्क्षरग प्लांट लगाने का वायदा करता हूं।

गौतम अडानी

चेयरमैन, अडानी ग्रुप

पूर्वांचल में भी जल्द होगी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा

प्रदेश में सीएम योगी का बेहतरीन नेतृत्व है, जिससे निवेश का माहौल बना है। अक्टूबर में लखनऊ में 1000 बेड के मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल के निर्माण की शुरुआत करेंगे। नोएडा में भी 700 बेड का हॉस्पिटल ढाई साल में तैयार होगा। इन दोनों प्रोजेक्ट में 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज में भी मेदांता मेडिसिटी खोलकर विश्वतस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

डॉक्टर नरेश त्रेहन

चेयरमैन, मेदांता मेडिसिटी

लखनऊ में निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल से मिलेगा 1500 को रोजगार

'सीएम योगी आदित्यनाथ के रूप में सशक्त नेतृत्व प्रदेश को मिला है। हमारा ग्रुप 2000 करोड़ की लागत से नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बना रहा है, जिसका 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस मॉल के शुरू होने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। हमारे ग्रुप ने वाराणसी, नोएडा व साहिबाबाद में भी शॉपिंग मॉल बनाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा ग्रुप प्रदेश में जल्द फूड प्रोसेसिंग प्लांट भी लगाएगा।

युसूफ अली

चेयरमैन, लूलू ग्रुप

14 जिलों में घर-घर पहुंचाएंगे नेचुरल गैस

'योगी आदित्यनाथ के करिश्माई नेतृत्व में सरकार विकास व रोजगार सृजन के प्रति सतत प्रयत्नशील है। इससे प्रभावित होकर टॉरेंट ग्रुप ने यूपी इंवेस्टर्स समिट में प्रदेश में 6000 करोड़ रुपये लागत के पावर व गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट में निवेश का निर्णय लिया था। इसी के तहत 3000 करोड़ की लागत से 14 जिलों में डोमेस्टिक, कॉमर्शियल व इंडस्ट्री को नेचुरल गैस सप्लाई का नेटवर्क तैयार करने का प्रोजेक्ट शुरू कर रही है। इसके अलावा 200 सीएनजी पंप भी खोलने की योजना है। हम आगे भी प्रदेश में पावर, गैस व फार्मा सेक्टर में निवेश के इच्छुक हैं।

सुधीर मेहता

चेयरमैन, टॉरेंट ग्रुप

514 करोड़ का निवेश कर 1500 रोजगार सृजित करेगी पेप्सिको

'पेप्सिको इंडिया का यूपी के नागरिकों से लंबा संबंध है। हम अगले कुछ सालों में अपना स्नैक्स बिजनेस दोगुना करना चाहते हैं। सप्लाई चेन और तकनीक विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की किसानों की आय दोगुनी करने की सोच अच्छी लगी। हम यूपी में 5000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। फिलहाल यूपी में अपने विस्तार के लिये 514 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। 2022 तक हमारा यह प्रोजेक्ट पूरा होगा, इससे 1500 नये रोजगार सृजित होंगे। इसके अलावा प्रदेश के आलू किसानों को भी लाभ होगा।Ó

अहमद अल शेख

प्रेसिडेंट एंड सीईओ, पेप्सिको इंडिया

मोबाइल एक्सपोर्ट का हब बनेगा नोएडा

भारत और कोरिया का ऐतिहासिक रिश्ता है। हमने 1996 में नोएडा से यहां व्यापारिक यात्रा शुरू की। हमारी कंपनी अब भारत में 10 बिलियन डॉलर की हो जाएगी। हांग ने कहा कि नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री है। हम नोएडा को मोबाइल एक्सपोर्ट का हब बनाने जा रहे हैं। यह सब सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो पा रहा है। बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रशासनिक सहयोग मिला है। जिससे हमारे उत्साह में बढोत्तरी हुई है।

एचसी हांग

प्रेसीडेंट, सैमसंग इंडियाग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2 : नंबर वन औद्योगिक प्रदेश बनेगा यूपी, इलेक्ट्रानिक्स सिटी से मिलेंगी 4 लाख नौकरीप्रदेश में विस्तार करेगी टीसीएस

यूपी देश का सबसे महत्वपूर्ण राज्य है। यहां टाटा मोटर्स का प्लांट है, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टाटा पावर है। यहां विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार बढ़ाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि अब टीसीएस प्रदेश में अपना विस्तार करने जा रही है। प्रयागराज में कंपनी शुरू कर रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने में यूपी की जो भूमिका होगी, हम उसमें सहभागी बनेंगे।

एन चंद्रशेखरन

चेयरमैन, टाटा संस

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2 : सीएम योगी बोले 40 फीसद करार सफल होने के बाद करेंगे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट

National News inextlive from India News Desk