कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को आईपीएल के पहले मैच में खेलेंगे या नहीं, इस पर सवालिया निशान हैं क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण धोनी ने गुरुवार को नेट्स पर बल्लेबाजी नहीं की। धोनी के चोटिल होने से पहले ही, टाइटंस टूर्नामेंट जीतने की दावेदार मानी जा रही है। पांड्या ने पिछली बार अपने पहले सीजन में ही टीम को खिताब दिलाया था। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबलों में दोनों मौकों पर गुजरात विजयी रहा था। इसके अलावा, गुजरात के शुभमन गिल इस समय बहुत अच्छे फॉर्म में हैं, जबकि राशिद खान हमेशा की तरह लय में दिख रहे हैं।

कब होगा गुजरात टाइटंस बनाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच मुकाबला
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का मैच 31 मार्च, शुक्रवार को होगा।

कहां खेला जाएगा गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का मैच?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा IPL 2023 गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2023 का मैच शुक्रवार को शाम 7:30 बजे IST से शुरू होगा। टॉस 7 PM IST पर होगा।

कौन से टीवी चैनल गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 मैच का प्रसारण करेंगे?
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 मैच का लाइव स्ट्रीम कैसे करें?
गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच को भारत में Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk