जानबूझ कर लिखी गलत स्पेलिंग

गुजरात के मंत्री शंकर चौधरी की ने राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए स्कूल नामांकन अभियान के दौरान बच्चों को पढ़ाते हुए Elephant की गलत स्पेलिंग बोर्ड पर लिख दी। घटना बनासकांठा जिले के दीसा कस्बे के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में घटी। यह कार्यक्रम हर साल चलाया जाता है। एमबीए डिग्रीधारी चौधरी ने स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने स्पेलिंग जानबूझ कर गलत लिखी ताकि वह बच्चों की समझ को देख सकें।

Elephant की जगह लिखाElephent

मंत्री शंकर चौधरी शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि मेरा उद्देश्य स्कूली बच्चों का अंग्रेजी व्याकरण और स्पेलिंग जांचना था। मैं यह जानना चाहता था कि विद्यार्थी गलती ढूंढ पाते हैं या नहीं। मैंने जानबूझकर एलीफैंट की स्पेलिंग गलत लिखी थी। उल्लेखनीय है कि चौधरी की एमबीए की डिग्री फर्जी होने का आरोप लगाते हुए हाल ही में गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। बाद में यह यह याचिका अदालत द्वारा खारिज कर दी गई। मंत्री ने ब्लैक बोर्ड पर Elephant की जगह Elephent लिख दी। मंत्री की इस गलती पर शिक्षक तो चुप रहे लेकिन पूरा वाकया मीडिया के कैमरे में कैद हो गया।

National News inextlive from India News Desk