-550वें प्रकाशोत्सव पर गुरुनानक देव के उपदेशों व संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास

-पांच दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी उद्घाटित, जादूगर ने किया रोमांचित

-'वर्चुअल' के माध्यम से लोगों को कराया करतारपुर कॉरिडोर दर्शन

गुरुनानक देव की 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में राजकीय क्वींस इंटर कालेज में डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में लगे नौ एलईटी टीवी स्क्रीनों के माध्यम से गुरुनानक देव के जीवन परिचय, उपदेशों व संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इसके अलावा 'वर्चुअल' के माध्यम से लोगों को करतारपुर कॉरिडोर दर्शन कराया जा रहा है।

रीजनलन आउटरीच ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से पूरे देश के 26 शहरों में भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें सूबे में एक मात्र प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है। पांच दिवसीय इस चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को पर्यटन, संस्कृति व धर्मार्थ कार्य मंत्री डा। नीलकंठ तिवारी ने किया। प्रदर्शनी में केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई है। पहले दिन रीजनलन आउटरीच ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार लखनऊ के जादूगर रविंद्र गोवा ने बच्चों को जादू दिखाकर रोमांचित किया। इस दौरान उन्होंने दूध पिलाकर एक बच्चे को ढाई फीट से पांच फीट, फिर पांच फीट से ढाई फीट कर खूब वाहवाही लूटी। जादू के माध्यम से उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस दौरान ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भी छात्रों का उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर आयोजित समारोह में पीटीआइ के अपर महानिदेशक आरपी सरोज ने प्रदर्शनी की रूप रेखा प्रस्तुत की। स्वागत प्रिंसिपल डॉ। रामानंद दीक्षित व धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रिंसिपल डॉ। राजेश कुमार सिंह यादव ने किया।