कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Halloween Party 2023 : अक्टूबर महीने के आखिरी दिन हेलोवीन फेस्टिवल मनाया जाता है ये तो आप हम जानते ही हैं और मेनली ये फेस्टिवल अमेरिका, यूरोप और इंग्लैंड में मनाया जाता है। पर समय के साथ साथ इस फेस्टिवल का क्रेज इंडिया में भी जोर शोर से शुरू हो चुका है। इस दिन पर लोग अजीब-गरीब और डरावने आउटफिट पहनते हैं और हॉरेबल मेकअप करते हैं। हेलोवीन थीम के अनुसार कुछ लोग भूतिया कपड़े पहने हुए नजर आते हैं, तो कुछ डायन या वैमपायर बन के घूमते हैं। आज हम आपसे कुछ ऐसे ऐसे ही कुछ ड्रेसिंग आइडियाज शेयर कर रहे हैं जिनको आप अपनी हेलोवीन पार्टी के लिए ट्राई कर सकते हैं।

हेलोवीन थीम मेकअप
इस पार्टी में स्केरी दिखने के लिए मेकअप सबसे इंपोर्टेंट होता है। मेकअप में आप ब्लडी मेकअप या सफेद मेकअप लगाकर एक तरफ से घाव के निशान बना सकती हैं। साथ ही आप डेविल हाॅईन्स भी कैरी कर सकती है जो आपको स्केरी लुक को और डेविल कर देगा। इसके अलावा हेलोवीन पार्टी में कद्दू का इंपॉर्टेंट रोल होता है। आप इसका इस्तेमाल मेकअप के लिए भी कर सकते हैं आप इस का मुखौटा बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

ड्रैकुला और वैम्पायर
इस तरह का क्लासिक पीरियड ड्रामा-ओरिएंटेड थीम हेलोवीन पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट लुक है। खून चूसने वाला ड्रैकुला पोशाक या नुकीले दांतों और खून से लथपथ मुंह और शरीर पर खून के धब्बे और चोट के निशान के साथ इसे स्टाइल करें। वहीं, लेडीज इस तरह से वैम्पायर लुक ट्राई कर सकती हैं।

कंकाल कॉस्ट्यूम
इस हेलोवीन पार्टी में तैयार करने का सबसे आसान तरीका कंकाल बनाना है। इसके लिए इस तरह से फटी हुई रिप्ड टी-शर्ट और एक बेसिक इनर के साथ पहनना होगा। इसे डेनिम के साथ टीम करें और अपने चेहरे को सफेद रंग दें और इसपर कंकाल जैसा फेस बनाएं।

हेलोवीन थीम नेल आर्ट
आप भी अगर किसी हेलोवीन पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रही है तो आप अपनी लुक को और खास बनाने के लिए हेलोवीन थीम का नेलपेंट लगा सकती हैं। जिससे आपको न केवल एक अलग लुक मिलेगी बल्कि खूबसूरत भी दिख सकते है। आप अपने नेल्स पर भूत, मकड़ी, बिल्ली, स्केलेटन, लाइटेन, कुछ डरावने चेहरे बना सकते है।

हेलोवीन थीम टैटू
हेलोवीन पार्टी में स्केरी दिखने के लिए आप अपने मेकअप आउटफिट के साथ हेलोवीन थीम टैटू भी ऐड कर सकते हैं। ये आपको दूसरे लोगों से यूनीक तो दिखाएगा ही साथ ही आपको और डरावना भी दिखाऐगा। ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि हेलोवीन थीम टैटू बनवाने के बाद आप सबसे अलग और बेहद डरावने दिखेंगे।