लखनऊ/नई दिल्ली (एएनआई)। रविवार को जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का एलान किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा के परिजनों को मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये देने का आदेश दिया है।' अवस्थी आगे यह भी बताया, "सीएम योगी ने शहीद कर्नल के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया।'

आतंकियों ने नागरिकों को बनाया था बंधक

रविवार को उत्तरी कश्मीर में ऑपरेशन में, 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश कुमार, लांस नायक दिनेश सिंह और जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर नाजेर सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। 21 आरआर टीम हंदवाड़ा में एक आतंकी मिशन के खात्मे के लिए पहुंची थी। दरअसल आतंकियों ने यहां एक नागरिक के घर में लोगों को बंधक बना लिया था, इन्हें छुड़ाने के लिए सुरक्षाकर्मी आए थे। इस एनकाउंटर में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए मगर घर में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

कोहली ने दी श्रद्घांजलि

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी, उन्होंने कहा कि उनके 'बलिदानों को नहीं भूलना चाहिए।' कोहली ने ट्विटर पर लिखा, "जो लोग किसी भी परिस्थिति में अपने कर्तव्य को नहीं भूलते वे सच्चे नायक हैं। उनके बलिदानों को नहीं भूलना चाहिए। मैं सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों को सिर झुकाता हूं, जिन्होंने हंदवाड़ा में अपनी जान गंवाई और ईमानदारी से भेजे। उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और उन्हें शांति की कामना। जय हिंद। "

मोदी ने वीरता को किया सलाम

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुरक्षाकर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। मोदी ने ट्वीट किया, "हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। उन्होंने हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की और अथक परिश्रम किया।"

National News inextlive from India News Desk