मुंबई (पीटीआई)। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा 12 दिनों के बाद मुंबई की जेल से बाहर आ गई हैं। मुंबई की अदालत ने बुधवार को ही जमानत दे दी थी, लेकिन आवश्यक दस्तावेज समय पर न मिलने के कारण उन्हें बुधवार को उन्‍हें जेल में रखा गया था। एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा सदस्य नवनीत राणा दक्षिण मुंबई महिला जेल से दोपहर करीब दो बजे बाहर आईं है। उन्होंने कहा कि जिसके बाद उन्‍हें बीमारी के इलाज के लिए उन्हें उपनगरीय बांद्रा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। लेकिन उनके पति को अभी नवी मुंबई की तलोजा जेल से रिहा किया जाना है।
जमानत देते हुए रखीं है कई शर्तें
राणा दंपति को 23 अप्रैल को खार पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (ए) (देशद्रोह) और 153 (ए) के तहत गिरफ्तार किया था। दंपति ने घोषणा की थी कि वे यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। जिससे शिवसेना, ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हो गए थे। जिसके बाद इस बात से तनाव पैदा हो गया था। लेकिन दंपति ने बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले दिन शहर के दौरे का हवाला देते हुए योजना को छोड़ दिया था। लेकिन पुलिस ने फिर भी उनपर देशद्रोह और विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने सहित अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया था।सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालत ने बुधवार को उन्हें जमानत देते हुए कई शर्तें भी रखीं है।

National News inextlive from India News Desk