कानपुर। 23 सितंबर 1985 को जन्में भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। एशिया कप खेल रहे रायडू जितने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं उन्हें उतनी पहचान मिली नहीं। वह सालों तक फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेजते रहे मगर उन्हें कभी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। और जब वह टीम में रखे गए तो उनके पास ज्यादा खेलने का वक्त नहीं रहा।
happy birthday ambati rayudu : 27 साल की उम्र में किया डेब्यू,छह साल बाद ले लिया संन्यास
16 की उम्र में किया था फर्स्ट क्लॉस डेब्यू
आंध्र प्रदेश के गुंटुर में जन्में अंबाती रायडू की तुलना सचिन से होती थी। 16 साल की उम्र में अंबाती ने फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। उन्हें हैदराबाद की तरफ से खेलने का मौका मिला। दो साल तक घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद रायडू को भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया। 2004 में हुए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान रायडू के हाथों में थी, हालांकि टीम खिताब तो नहीं जीत पाई मगर रायडू को चुनौती का सामना करने का अनुभव हो गया।


13 साल बाद मिला टीम इंडिया में मौका

लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी में लगातार रन बनाने के बावजूद रायडू को अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने में 13 साल लग गए। जुलाई 2013 में भारतीय टीम जब जिंबाब्वे दौरे पर गई तब रायडू को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। 24 जुलाई को हरारे में रायडू ने अपना डेब्यू मैच खेला। पहले ही मैच में रायडू ने अर्धशतकीय पारी खेली, उस वक्त इस बल्लेबाज की उम्र 27 साल थी और वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू मैच में हॉफसेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे।
happy birthday ambati rayudu : 27 साल की उम्र में किया डेब्यू,छह साल बाद ले लिया संन्यास
बहुत छोटा है अंतरराष्ट्रीय करियर
इंटरनेशनल करियर की बात करें तो रायडू के नाम 55 वनडे मैचों में 47.05 की औसत से 1694 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। वहीं टी-20 की बात करें तो इस बल्लेबाज ने सिर्फ 6 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने मात्र 42 रन बनाए, हालांकि उन्हें टेस्ट मैच में कभी खेलने का मौका नहीं मिला। इसकी वजह है उनकी टीम में जगह कभी पक्की नहीं रही। वह टीम में अंदर-बाहर होते रहे।
happy birthday ambati rayudu : 27 साल की उम्र में किया डेब्यू,छह साल बाद ले लिया संन्यास
नहीं खेल पाए वर्ल्डकप तो ले लिया संन्यास
दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आईसीसी वर्ल्डकप 2019 में नहीं चुने जाने के बाद भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रायडू विश्वकप 2019 में स्टैंड बाॅय में रखे गए थे। मगर विजय शंकर के बाहर होने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रायडू की बजाए मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने क्रिेकट छोड़ने का एलान कर दिया।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk