फिल्म 'सल्तनत' से अपना करियर शुरू करने वाली जूही को सक्सेज मिली अपनी दूसरी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से. इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे. इसके बाद जूही ने एक के बाद एक कई सक्सेजफुल फिल्मस दीं जैसे 'डर', 'यस बॉस', 'इश्क' और 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी'. जूही ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की और उनके दो बच्चे हैं अजुर्न और जान्हवी.

जूही ने मिस इंडिया का क्राउन जीतने के बाद बॉलिवुड की ओर रुख किया उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका है. अपनी ऑफ बीट फिल्म 'आई एम' के लिए 13थ लंदन एशियन फिल्म फेस्टिवल में भी बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड और एशिया विजन मूवी अवॉडर्स में अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन हिंदी सिनेमा में ऑनर किया जा चुका है.

जूही ने शाहरुख खान के साथ मिल कर 'रेड चिलीज इंटरटेनमेंट' नाम का प्रोडेक्शन हाउस भी स्टार्ट किया और वो उनके साथ आईपीएल टीम 'कोलकता नाइट राइडर' भी ओन करती हैं. जूही ने एनिमेशन मूवी 'कृष्ण और कंस' को अपनी वॉयस भी दी है. अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ जूही एक बेहतरीन डांसर और ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी हैं.

Juhi in Gulab Gang

अपने पूरे करियर में जूही ने कभी निगेटिव रोल नहीं किया इसीलिए अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुलाब गैंग' में उन्हें निगेटिव करेक्टर प्ले करने के लिए कहा गया तो वो हैरान रह गयीं. वो डायरेक्टर के अपने आप पर बिलीव को लेकर बेहद सरप्राइज और एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में उनके साथ मेन लीड में माधुरी दीक्षित हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk