कानपुर। 27 जुलाई, 1990 को जन्मीं कृति सेनन दिल्ली में पली-बढ़ीं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम, और उसके बाद JIIT, नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में B.Tech किया। कृति ने पांच साल की उम्र में रैंप पर कदम रखा और मंच पर मधु सप्रे और मिलिंद सोमन जैसे दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाया।अपनी मां के साथ कृति सेनन। फाइल फोटो

सालों तक रहीं माॅडल
बॉलीवुड में प्रवेश करने से पहले, कृति सेनन कई सालों तक एक मॉडल रहीं। हालांकि, वह मॉडलिंग को अपना शौक मानती थी और जोर देती है कि अभिनय समय के साथ "स्वाभाविक रूप से" आया। मिडडे के साथ एक इंटरव्यू में कृति ने बताया था, "मॉडलिंग मेरे लिए कभी भी एक करियर नहीं रहा है, यह हमेशा एक शौक था। मैं अपनी बीटेक की पढ़ाई के दौरान मॉडलिंग कर रही थी। इसलिए, मेरी पढ़ाई खत्म करने के बाद स्पष्ट विकल्प नौकरी करना था। लेकिन जब मैं मॉडलिंग कर रही थी और टीवी विज्ञापन कर रही थी। तब मुझे वास्तव में कैमरे के सामने रहना पसंद था। मैंने शूटिंग की प्रक्रिया का आनंद लिया।'अपने माता-पिता के साथ कृति सेनन।फाइल फोटो

कैमरा फेस करने में सहज
कृति सेनन ने अपने आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए मॉडलिंग को श्रेय दिया। कृति ने कहा, "मुझे लगता है कि मॉडलिंग ने मेरे व्यक्तित्व को तैयार किया है और मुझे एक मजबूत इंसान बनाया है, लेकिन आज भी जब मैं रैंप पर जाती हूं, तो मैं घबरा जाती हूं। मैं रैंप पर चलने से ज्यादा कैमरा फेस करने में सहज रहती हूं।"टाइगर श्राॅफ के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन। फाइल फोटो

हीरोपंती से किया बाॅलीवुड डेब्यू
शीर्ष ब्रांडों के विभिन्न विज्ञापनों में दिखाई देने के बाद, कृति सेनन ने 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती से बॉलीवुड में शुरुआत की। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी प्रशंसा मिली। उसी साल, कृति ने तेलुगु में भी अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने महेश बाबू की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर 1: नेनोक्कादीन में अभिनय किया।

दिलवाले में किया काम
2015 में, कृति सेनन ने रोहित शेट्टी की मल्टी-स्टारर दिलवाले में भी अभिनय किया। कृति इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट थी, जिसमें शाहरुख खान और काजोल भी थे। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया, साथ ही मूवी में कृति और वरुण की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ हुई।अपने परिवार के साथ वैकेशन इंज्वाॅय करती कृति सेनन। फाइल फोटो

बैक टू बैक फिल्में रिलीज हुईं
दो साल के अंतराल के बाद, कृति सेनन ने बैक टू बैक दो फिल्मों में काम किया। जबकि उनकी 2017 की पहली रिलीज़ - राब्ता थी जिसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत थे। फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही। इसके अलावा कृति ने 'बरेली की बर्फी' में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता बन गई।

ये है इनकी अपकमिंग फिल्म
कृति सेनन अपकमिंग फिल्म 'मिमी' में दिखाई देंगी, जो उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। फिल्म की कहानी सरोगेसी पर आधारित है और इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जिन्होंने 2019 में कृति के साथ फिल्म 'लुका छिपी' बनाई थी, जिसे बाॅक्स ऑफिस पर काफी प्रशंसा मिली। साथ ही ये मूवी काफी सफल भी रही थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk