1 - 1961 में अपर्णासेन ने फिल्मों में डेब्यू किया था। उस समय इनकी उम्र महज 15 साल थी।

2 - 1961 में जिस फिल्म से इन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू किया उसका नाम था 'तीन कन्या'। फिल्म को निर्देशित किया था निर्देशक सत्यजीत रे ने।

3 - अपर्णा के पिता चिदानंद दास गुप्ता एक कामयाब फिल्ममेकर और दिग्गज आलोचक थे। इनकी मां बेहतरीन कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं।

4 - अपर्णा की मां को इनकी ही निर्देशित फिल्म 'अमोदिनी' (1995) में बेहतरीन कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का अवॉर्ड भी मिला। उस समय इनकी मां की उम्र 73 साल थी।

5 - अपर्णा ने प्रसिडेंसी कॉलेज से इंग्लिश से बी ए की पढ़ाई पूरी की।  

6 - 1981 में इन्होंने बतौर फिल्म निर्देशक डेब्यू किया। उस समय इन्होंने फिल्म '36 चौरंघी लेन' को निर्देशित किया था।

7 - इससे भी बड़ी बात ये है कि इनके पहले ही फिल्म के निर्देशन ने इनको इंडियन नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की ओर से बेस्ट डायरेक्टर का खिताब दिलवाया।

8 - अपर्णा ने अपने पूरे कॅरियर में तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड और 8 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड जीते।

9 - खुद अपर्णा का ये कहना और मानना था कि उनको कोई जरूरत नहीं है कामयाब कॅमर्शियल फिल्में बनाने की। इसके इतर भी कई कामों से आप ऊपर उठ सकते हैं। ऐसा उनका खुद का अनुभव था।

10 - सिनेमा को लेकर अपर्णा शुरू से काफी डिवोटी रही हैं। इसको लेकर वह कहती हैं 'सिनेमा इज एन आर्ट, पोयट्री'। इसका मतलब है कि सिनेमा एक आर्ट पोयट्री है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk