1 . 65 साल की पूरी हो चुकीं शबाना को अब तक कुछ खास फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग के लिए कुल 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपनी अदाकारी के लिए इतनी तादाद में ऐसे अवॉर्ड्स पाना किसी भी एक्ट्रेस के लिए गर्व की बात होगी।

2 . शबाना को 1988 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा 2012 में इनको पद्म भूषण से भी नवाजा गया।  

3 . लगातार 3 फिल्मों के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने का इन्होंने दूसरा रिकॉर्ड बनाया। 1983 से 1985 के बीच इन्हें क्रमश: फिल्म 'अर्थ', 'खंडहर' और 'पार' के लिए लाइन से ये पुरस्कार मिले।

4 . इस तरह से शबाना अब तक फिल्म इंडस्ट्री को अपने जीवन के कुल 40 साल दे चुकी हैं। इन 40 सालों में इन्होंने कुल 120 फिल्मों में काम किया।

5 . कांस फिल्मोत्सव में पहुंची शबाना के एंटीक लुक ने लूटा कइयों का दिल। इस क्रम में शबाना का कहना था कि कांस का आयोजन सिर्फ फैशन के लिए नहीं, बल्िक फिल्मों के लिए भी किया जाता है।

6 . निर्देशक नीरज घेवान की अगली फिल्म में शबाना करना चाहती हैं काम। कुछ इसी बात पर चर्चा करतीं शबाना और सोनाक्षी।

 


7 . स्टारडस्ट मैग्ज़ीन के 2013 अगस्त के अंक में शबाना और जावेद अख्तर साथ में।


8 . शबाना आज़मी की क्लासिक हिंदी मूवी 'मंडी'। फिल्म में शबाना, नसीरुद्दीन शाह और स्मिता पाटिल की अदाकारी को तो नकारा ही नहीं जा सकता। फिल्म 'मंडी' के लिए शबाना को कई पुरस्कार मिले।

9 . 2015 में होली के मौके पर एक दूसरे से ठिठोली करते शबाना और उनके पति जावेद अख्तर।


10 . फिल्म 'द चेस प्लेयर' इनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म में इनके अलावा अन्य भी कई कलाकार रहे, लेकिन सबसे ज्यादा सराहना मिली शबाना को।


11 . शबाना आज़मी, दीप्ती नवल और स्मिता पाटिल। इन तीनों को भारतीय सिनेमा के तीन मजूबत स्तंभ कहा जाता था। तीनों की आदाकारी ने बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनिया को नए आयाम दिए।


12 . 1977 में फिल्म 'शतरंज ने खिलाड़ी' में शबाना आज़मी के किरदार को लोगों ने जमकर पसंद किया था। ये फिल्म एक उपन्यास पर आधारित थी और लीड रोल में फिल्म में शबाना आज़मी को उतारा गया था।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

 

 

 

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk