Her early years  
इंडियन-कश्मीरी फादर, मोहम्मद कैफ और ब्रिटिश मदर सुजैन टर्कोट के घर जन्म लेने वाली कटरीना कैफ अपने फादर की अकेली बेटी हैं पर उनकी मॉम से उनकी छह सिस्टर्स (मेलीसा, साराह, इजाबेला, नताशा, सोनिया और क्रिस्टीना) और एक ब्रदर (माइकल) है. कटरीना की मॉम और उनके फादर, जो अमेरिका में अपना बिजनेस संभालते हैं का तलाक हो चुका है. कटरीना का जन्म हांगकांग में हुआ था, उनकी मॉम के चैरीटेबल ऑर्गनाइजेशंस से जुड़े होने के चलते उनकी फैमिली चाइना, जापान, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम और ईस्ट यूरोप की कई कंट्रीज में रही. इसके बाद उनकी फैमिली हवाई चली गई जहां से कटरीना ने 14 साल की एज में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. बॉलीवुड में करियर शुरू करने से पहले वह तीन साल लंदन में भी रही थीं.

From no one to someone
कटरीना का स्ट्रगलिंग पीरियड काफी लंबा रहा है. वह टैक्सी में ट्रैवल करती थीं और एडवर्टाइजिंग एजेंसीज में पोर्टफोलियो लेकर जाया करती थीं. अपनी शुरुआती कुछ मूवीज में वॉइस डबिंग का यूज करने के बाद कैट ने फैसला किया कि वह मूवीज में अपनी वॉइस का इस्तेमाल करेंगी. उनकी वे मूवीज सक्सेसफुल रहीं और धीरे-धीरे उन्होंने अपनी हिंदी नॉलेज और एक्सेंट को भी इंप्रूव किया. उनकी पहली मूवी बूम को ऑडियंस और क्रिटिक्स ने रिजेक्ट कर दिया था पर इसी बीच उन्हें दो तेलुगु मूवीज मलीश्वरी और पिदूगू में काम करने का मौका मिला. मलीश्वरी के लिए उन्हें उस वक्त 70 लाख रुपए मिले थे जो किसी भी एक्ट्रेस को उसके डेब्यू पर ऑफर की गई सबसे बड़ी पेमेंट थी. उन्होंने एक तमिल मूवी भीमा में नेशनल अवॉर्ड विनर विक्रम के साथ भी काम किया है.

Kat facts

  • कटरीना सुबह 6 बजे उठ जाती हैं पर किसी भी तरह के डिस्टर्बेंस से दूर रहने के लिए वह अपना फोन 9 बजे तक ऑफ रखती हैं.
  • उन्हें साल 2005 में लैकमे इंडिया फैशन वीक का ‘फेस ऑफ द ईयर’ चुना गया था.
  • उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है.
  • कैट को कैजुअल वियर्स पसंद हैं जैसे ट्रैक पैंट्स, टी-शट्र्स, जीन्स और वेस्ट्स.
  • ब्रिटिश सिटीजन होने के चलते इंडिया में वह इम्प्लॉयमेंट वीजा पर काम करती हैं.
  • अपनी मूवीज रिलीज होने से पहले वह सिद्घिविनायक मंदिर, माउंट मेरी चर्च और अजमेर शरीफ जरूर जाती हैं.
  • उन्हें डार्क कलर इंसेक्ट्स से डर लगता है.
  • घर पर कटरीना को अपनी पुरानी ड्रेसेज पहनना पसंद है. न्यूयॉर्क मूवी में भी उन्होंने अपनी पुरानी ड्रेसेज पहनी थी और फिल्म में बिना मेकअप के नजर आई थीं.  
  • गूगल के साल 2008 के डाटा के मुताबिक कटरीना सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली बॉलीवुड सेलेब्रिटी थीं.
  • 2009 में कटरीना को राजीव गांधी अवॉर्ड भी मिल चुका है.


What Katrina likes?

  • Favourite food: Rice in milk with sugar and cardamom, pasta with cheese, sushi and cereals
  • Favourite beverage: Black coffee
  • Favourite places: Dubai and London
  • Favourite bands: Muse, Radiohead and Coldplay
  • Favourite author: Sidney Sheldon
  • Favourite Indian designers: Rina Dhaka, Tarun Tahiliani and Rocky S
  • Favourite international designers: Armani, Miu Miu, Prada and Versace
  • Favourite movies: Umrao Jaan (1981), Casablanca (1942) and Gone with the Wind (1939)
  • Favourite actors: Leonardo DiCaprio, Johnny Depp, Shah Rukh Khan, Hrithik Roshan and Aamir Khan
  • Favourite actress: Madhuri Dixit and Kajol
  • Favourite music:  Metal, Bollywood, Bhangra, Hip-Hop


Where and with whom?  
हाल ही में कटरीना कैफ को अपने ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ स्पेन के इबीजा आइलैंड पर हॉलीडे मानते देखा गया था. वहीं से यह र्यूमर्स आ रहे थे कि वह अपना बर्थडे रणबीर के साथ मनाएंगी. न्यूज थी कि उनका बार्सीलोना में रणबीर और अयान मुखर्जी के साथ बर्थडे सेलीब्रेट करने का प्लान है. पर इसपर कटरीना के एक क्लोज फ्रेंड का कहना था कि कैट को अपने बर्थडे और क्रिसमस के दिन अपनी फैमिली के साथ रहना पसंद है. इसका मलतब कैट लंदन भी जा सकती हैं. अब देखते हैं कि कटरीना अपना बर्थडे कहां और किसके साथ मनाती हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk