कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Harbhajan Singh Birthday : इंडियन क्रिकेट हिस्ट्री के दिग्गज स्पिनर्स में गिने जाने वाले हरभजन सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। तमाम यंग क्रिकेटर उन्हें अपना आइकाॅन मानते हैं। 3 जुलाई, 1980 को पंजाब में जन्में हरभजन सिंह आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। टर्बनेटर व भज्जी जैसे नामों से मशहूर हरभजन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई बार हारते-हारते मैच जिताया है। हरभजन के नाम पर अब कई शानदार रिकाॅर्ड भी दर्ज हो चुके हैं।

टेस्ट में भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर
टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह ने शानदार रिकाॅर्ड बनाया है। उन्होंने 417 विकेट लिए हैं जो किसी भी इंडियन ऑफ स्पिनर द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं। हरभजन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 15वें स्थान पर हैं।
harbhajan singh birthday : बर्थडे ब्‍वॉय हरभजन सिंह के ये सुपर 5 क्रिकेट रिकॉर्ड यंग क्रिकेटर में भर देते हैं जोश
टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले इंडियन क्रिकेटर
भारत-ऑस्ट्रेलिया 2001 टेस्ट सीरीज में हरभजन सिंह को मैन ऑफ द सीरीज नामित किया गया था। ईडन गार्डन्स में ऐतिहासिक दूसरे टेस्ट में, क्रिकेटर हरभजन सिंह सबसे लंबे फार्मेट में हैट्रिक लेने वाले पहले इंडियन बन चुके हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में भज्जी का दबदबा
इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल में भी भज्जी का दबदबा बना है। हरभजन 163 मैचों में 150 विकेट के साथ आईपीएल में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हरभजन ने अपने करियर में चार बार आईपीएल ट्रॉफी भी उठाई है।

harbhajan singh birthday : बर्थडे ब्‍वॉय हरभजन सिंह के ये सुपर 5 क्रिकेट रिकॉर्ड यंग क्रिकेटर में भर देते हैं जोश
टेस्ट क्रिकेट में किसी इंडियंस द्वारा सेंकेंड बेस्ट मैच हॉल

हरभजन सिंह ने 2001 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डिसाइडिंग टेस्ट में 7/133 और 8/84 रन बनाकर भारत को एक फेमस सीरीज जीताई थी। उनका 15-217 का मैच स्कोर टेस्ट क्रिकेट में किसी इंडियंस द्वारा दूसरा सबसे अच्छा मैच रिटर्न है।

टेस्ट मैचों की सीरीज में एक स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट
हरभजन सिंह ने साल 2000-01 में एक और शानदार रिकाॅर्ड भी अपने नाम किया। उनके नाम पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 32 विकेट झटके थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk