कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविच ने 14 फरवरी 2023 को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। शादी के ठीक 2 दिन बाद यानी 16 फरवरी 2023 को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर अपनी शादी को और भी ज्यादा खास बना दिया। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविच की फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ के शादी के सारे फंक्शन उदयपुर में हुए।

शानदार रहा दोनों का इंडियन लुक
अपनी इंडियन वेडिंग में जहां क्रिकेटर हार्दिक पांड्या शेरवानी पहने नजर आए वहीं नताशा स्टैनकोविच लहंगे में काफी खूबसूरत लगीं। नताशा ने जयमाल के लिए लहंगा और फेरों के लिए साड़ी कैरी की। सोशल मीडिया में शेयर की गई फोटोज में दोनों के इंडियन लुक को काफी पसंद किया जा रहा है, खासकर जिसमें वो फेरे लेते और सिंदूर लगाते नजर आ रहे हैं।

2 दिन पहले की क्रिश्चियन वेडिंग
इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविच ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर क्रिश्चियन धर्म से शादी की थी। दोनों की रॉयल वेडिंग उदयपुर में दोनों के परिवार, कई क्रिकेटर्स और सेलेब्स की मौजूदगी में काफी धूमधाम के साथ हुई। अपनी क्रिश्चियन वेडिंग में हार्दिक ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक कोट पैंट सूट पहना और नताशा क्रिश्चियन ब्राइड के रूप में व्हाइट गाउन पहने नजर आईं। वहीं, हार्दिक और नताशा को बेटे अगस्त्य ने हार्दिक के मैचिंग का सूट पहना। तीनों अपनी फैमिली फोटो में भी काफी प्यारे लग रहे है।

2020 में की इंगेजमेंट
1 जनवरी 2020 को हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टैनकोविच के साथ इंगेजमेंट करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। इसके बाद लॉकडाउन के दौरान नताशा ने अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस करते हुए, जयमाल पहने एक फोटो शेयर की। बता दें कि, 30 जुलाई 2020 को उनके घर बेटे ने जन्म लिया, जिसका नाम अगस्त्य रखा गया।

Hardik-Natasha Marriage: क्रिश्चियन वेडिंग कर फिर एक दूसरे के हुए हार्दिक और नताशा, बेटे ने जमकर किया डांस

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk