बीजेपी के लिए हुई मुश्िकल

हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकर ने किसान आत्महत्याओं के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है. धनकर ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान आत्महत्या करने वाले किसानों को बुजदिल और कायर बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय कानून के मुताबिक आत्महत्या करना एक अपराध है. हिम्मत हारकर आत्महत्या करने वाले किसानों के साथ हरियाणा सरकार खड़ी नहीं होगी. इसके अलावा उन्होंने किसान गजेंद्र सिंह की आत्महत्या को योजनाबद्ध मर्डर करार दिया.

विपक्ष ने बोला बीजेपी पर हमला

बीजेपी मंत्री के इस बयान पर विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. विपक्ष ने कहा कि इस बयान से पता चलता है कि सत्तारूढ़ पार्टी किसानों के दर्द के लिए कितनी चिंतित है. धनकर ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब पूरा देश किसानों की आत्महत्याओं पर चिंतित है. ज्ञात हो कि दिल्ली के जंतर मंतर मैदान के बाद बाराबंकी में भी एक किसान ने सुसाइड कर ली है. ऐसे में पीएम मोदी से लेकर देश के बड़े-बड़े नेताओं ने किसानों की बदहाल आर्थिक स्थिति को लेकर संवेदना जताई है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk