मेरठ। करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे छठे ऑल इंडिया विवेक पांडेय मैमोरियल अंत विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों में स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल हरियाणा ब्लू ने संत निश्चल पब्लिक स्कूल को 35 रनों से हरा दिया। दूसरे मैच भगवती देवी मैमोरियल इंटर स्कूल मोदीनगर को स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल रेड ने 80 रनों से हरा कर क्वार्टर फाइनल मैचों में प्रवेश किया।

हरियाणा ब्लू ने बनाएं 198 रन

क्वार्टर फाइनल के पहला मैच स्प्रिंग डेल्स और हरियाणा ब्लू के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हरियाणा ब्लू ने पहले बैटिंग करते हुए 198 रन बनाएं। जिसमें शहजाद ने सर्वाधिक 89 रन बनाएं, जबकि सागर ने 47 रन का योदान दिया। प्रशांत ने चार और हर्षित ने दो विकेट लिए। इस मैच में हरियाणा ब्लू ने 35 रनों से विजय हासिल की। मैन ऑफ दा मैच शहजाद रहे।

दूसरा मैच स्प्रिंग डेल्स ने जीता

छठवां ऑल इंडिया विवेक पांडेय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल हरियाण रेड और भगवती देवी मैमोरियल पब्लिक स्कूल मोदीनगर में बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पि्रंग डेल्स पब्लिक स्कूल हरियाणा रेड ने आठ विकेट खोकर 218 रन बनाएं। जिसमें आदित्य ने 93 रन बनाएं। जबकि उज्जवल ने तीन विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी भगवती देवी मैमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम केवल 138 रनों पर ढेर हो गई। जिसमें दीपक ने सबसे अधिक 57 रन बनाएं। बोलिंग में वासिफ ने चार और आदित्य ने तीन विकेट लिए। मैच में मैन ऑफ दा मैच आदित्य को दिया गया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आज तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच करन पब्लिक स्कूल ब्लू व स्पि्रंग डेल्स पब्लिक स्कूल हरियाणा ब्लू के बीच खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल हरियाणा रेड और वालिया ग्लोबल स्कूल नजीबाबाद ब्लू के बीच खेला जाएगा।