हिसार / नई दिल्ली (एएनआई / आईएएनएस)। Haryanvi Singer Raju Punjabi Death : लोकप्रिय हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी की 40 साल की उम्र में हिसार के एक निजी अस्पताल में डेथ हो गयी। पिछले कई दिनों से अस्पताल में उनका पीलिया का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी तबीयत बेहतर हो गई और आखिरकार उन्हें छुट्टी दे दी गई, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें दोबारा भर्ती करना पड़ा। सिंगर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर, राजस्थान में किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिवंगत सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, फेमस हरियाणवी सिंगर और संगीत निर्माता राजू पंजाबी के निधन की दुखद खबर मिली। उनका निधन हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। ओम शांति!


'देसी-देसी ना बोल्या कर छोरी रे' से सुर्खियों में आए राजू
राजू पंजाबी अपने हरियाणवी गाने 'देसी-देसी ना बोल्या कर छोरी रे' से सुर्खियों में आए थे। कुछ दिनों पहले राजू पंजाबी ने अपना आखिरी गाना 'आपसे मिलके यारा हमको आचा लगा था' रिलीज किया था। इसके अलावा उनके तू चीज लाजवाब', भांग मेरे यारा ने', 'लास्ट पैग' 'जैसे कई गाने भी फेमस हुए थे। उन्होंने मशहूर हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम किया था।
कई सिंगर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए हिसार पहुंचे

View this post on Instagram

A post shared by KD (@kd.desirock)


राजू पंजाबी के निधन से इंडस्ट्री सदमे में है। उनके डेथ की खबर मिलते ही कई सिंगर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए हिसार पहुंचे। सिंगर केडी देसी रॉक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अस्पताल के बिस्तर पर दिवंगत सिंगर की एक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''राजू वापस आजा''। उनके एक फैन ने लिखा "हरियाणा इंडस्ट्री का काला दिन बहुत बड़ा नुकसान है पूरे हरियाणे को जिसकी पूर्ति शायद ही हो पाए"।

National News inextlive from India News Desk