कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Sandwich Day: सैंडविच एक ऐसी चीज है, जो सबने खाई है। कोई इसे नाश्ते के रूप में खाता है तो कोई इसको अपने स्नेक्स में शामिल करता है। पर क्या आपने मीठी सैंडविच खाई है। मानते है कि मीठा सैंडविच सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन नमकीन सैंडविच की तरह ही स्वीट सैंडविच भी नाश्ते/ब्रंच के लिए बढ़िया, कुछ मिठाई के लिए बढ़िया या फिर मीठे की क्रेविंग को कम करने के लिए एकदम परफेक्ट है। ऐसे में अगर आप सभी तरह के नमकीन सैंडविच बना चुके हैं और कुछ नया बना कर खिलाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को जरूर फॉलो करें।

कुकी आइसक्रीम सैंडविच: इसमें दो कुकीज के बीच में आइसक्रीम भरी रहती है। यह दिखने में सैंडविच की तरह होती है इसलिए इसे आइसक्रीम सैंडविच कहा जाता है। इसमें आइसक्रीम के अलग-अलग फ्लेवर भी होते हैं, जिनमें चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी खास हैं। इस रेसिपी को आप कुकीज और आइसक्रीम लेकर घर पर आसानी से बना सकते हैं।

रास्पबेरी व्हाइट चॉकलेट सैंडविच: नारियल के तेल में भुनी हुई ब्रेड के बीच में व्हाइट चॉकलेट चिप्स, ताजी रास्पबेरी और मार्शमैलो को लपेट कर इस सैंडविच को तैयार किया जाता है। ये कहना बिल्कुल गलत नहीं है कि यह सैंडविच टेस्ट के मामले में लाजवाब है।

चीजकेक सैंडविच: इन सैंडविच का टेक्सचर और टेस्ट बिल्कुल क्लासिक चीजकेक जैसा ही होता है। अगर आपको मीठे के साथ साथ केक की भी क्रेविंग हो रही है तो इस केस में चीजकेक सैंडविच आपके लिए परफेक्ट डेजर्ट है।

नुटेला ग्रिल्ड चीज: नुटेला ग्रिल्ड चीज आपका फेवरेट सैंडविच बनने वाला है। ये रेसिपी न सिर्फ जल्दी बनकर तैयार हो जाती है बल्कि खाने में काफी टेस्टी लगती है। ये स्वीट सैंडविच बच्चों से लेकर बड़े तक को पसंद आने वाली है।

नुटेला मूंगफली का मक्खन सैंडविच: अगर आप भी खाने के मामले में नए नए कॉम्बिनेशन के साथ एक्सपेरिमेंट करते है तो ये आप जानते होंगे कि न्यूटेला और पीनट बटर दुनिया के सबसे शानदार कॉम्बिनेशन में से एक है। इस सैंडविच में आपको भरपूर्ण फ्रूट्स मिलेंगे।

एल्विस सैंडविच: मूंगफली का मक्खन, केला और बेकन सैंडविच को एल्विस सैंडविच या बस एल्विस भी कहते हैं। ये सैंडविच काफी फेमस है और इसे बनाना भी है बहुत आसान, तो आपको जब भी भूख लगे, आप ये सैंडविच बनाकर खा सकते हैं।

Food News inextlive from Food News Desk