-हरिश्चंद्र कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष सहित तीन महत्वपूर्ण पदों पर तेरह कैंडीडेट्स ने भरा पर्चा

-पांच संकाय प्रतिनिधि पद पर दस प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन के जरिए की दावेदारी

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में 16 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। काफी गहमागहमी के बीच अध्यक्ष समेत चार महत्वपूर्ण पदों पर कुल 13 कैंडीडेट्स ने अपना पर्चा दाखिल कर एक-दूसरे को ताकत का एहसास कराया। वहीं पांच संकाय प्रतिनिधि पद पर दस प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन के जरिए दावेदारी ठोंकी है। आठ दिसंबर को वैध प्रत्याशियों की दस्तावेजों की जांच कर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा।

जुलूस निकाल दिखाई ताकत

नामांकन के लिए सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक का समय निर्धारित था। कुछ प्रत्याशियों ने पहले नामांकन किया और फिर बाद में जुलूस निकाल अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। सैकड़ों बाइक पर सवार छात्रों के जुलूस से मैदागिन एरिया में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। मैदागिन चौराहे के पास पुलिस ने बैरीकेडिंग की थी। जुलूस को यही पर रोक दिया जा रहा था और प्रत्याशी के साथ अनुमोदक व प्रस्ताव को ही परिसर में प्रवेश करने की इजाजत थी। शाम चार बजे चुनाव अधिकारी डॉ। विजय कुमार राय ने नामांकन किये प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। चुनाव अधिकारी के अनुसार 9 दिसंबर को नाम वापसी के बाद वैध प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी।

अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी

-अंकित कुमार सिंह, समन कुमार यादव व अमन यादव

-उपाध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी

ऋषि यादव, सागर यादव, संदीप कुमार सोनकर व शिवांग मिश्र

-महामंत्री पद पर तीन प्रत्याशी

सत्यम चौरसिया, सुधांशु सिंह व सावन कुमार यादव

-पुस्तकालय मंत्री पद तीन प्रत्याशी

राहुल कन्नौजिया, दीपक कुमार व मनोज कुमार

-कला संकाय प्रतिनिधि पद पर चार प्रत्याशी

आशीष राय, आकाश कुमार, विकांत सिंह व आलोक कुमार सोनकर

-वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर दो प्रत्याशी

फिरदौस अली व गणेश प्रसाद यादव

-विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर दो प्रत्याशी

समीर कुमार पांडेय व अरविंद कुमार विश्वकर्मा

-शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद पर लकी उपाध्याय का निर्विरोध निर्वाचन तय

-विधि संकाय प्रतिनिधि पद पर पर्चा नहीं खारिज हुआ तो अनुराग जायसवाल का निर्विरोध निर्वाचन तय