हाउस टैक्स में संशोधन के लिए मुख्यमंत्री से मिलीं मेयर

ALLAHABAD: मेयर अभिलाषा गुप्ता ने शुक्रवार को सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात कर हाउस टैक्स नियमावली में संशोधन की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पूर्व में हाउस टैक्स नियमावली पर विधानसभा में चर्चा कराकर संशोधन का आश्वासन दिया गया था। शासन द्वारा मांगने पर सुझाव भी प्रेषित किए गए लेकिन अभी तक इसका हल नहीं निकला। ऐसे हालात में बढ़े हुए हाउस टैक्स भवन स्वामियों द्वारा जमा नहीं कराए जाने से निगम की आमदनी प्रभावित हो रही है। उन्होंने मौजूदा वित्तीय वर्ष में निगम को शासन द्वारा आवंटित राशि में कटौती की जानकारी भी दी। अवस्थापना निधि एवं 14वें वित्त आयोग की उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष स्वीकृत कार्यो को अस्वीकृत किए जाने के बारे में भी बताया। मेयर ने तीनों समस्याओं को गिनाते हुए इन पर यथोचित कार्रवाई किए जाने की सीएम से मांग की है।