लंदन (रॉयटर्स) प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से उबरने के बाद सोमवार को काम पर लौट आए और चेतावनी दी कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पर कहर ढाने वाले कड़े लॉकडाउन में इस वक्त ढील देना बेहद खतरनाक है। जॉनसन ने इस बीमारी की तुलना एक अदृश्य स्ट्रीट क्रिमिनल से की, जिससे ब्रेटन फर्श पर कुश्ती कर लड़ रहा है। 55 वर्षीय पीएम ने अपने डाउनिंग स्ट्रीट घर के बाहर कहा, 'यदि हम एकता व दृढ़ संकल्प की भावना दिखा सकते हैं जैसा कि हमने पिछले छह हफ्तों में दिखाया है तो मुझे बिल्कुल संदेह नहीं है कि हम इसे हरा देंगे। मैं आपसे शांति बनाए रखने के लिए कहता हूं क्योंकि मेरा मानना है कि हम इस संघर्ष के पहले चरण के अंत में पहुंच रहे हैं और सभी दुखों के बावजूद हम इतने सफल हुए हैं।'

व्यापार की चिंताओं को समझ रहे हैं जॉनसन

जॉनसन ने कहा कि वह व्यापार की चिंताओं को समझ गए हैं और विपक्षी दलों के साथ बातचीत करेंगे ताकि लॉकडाउन को हटाने के रास्ते पर स्पष्टता सामने आ सके। बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना से 21090 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हजारों लोग केयर होम अपना जीवन बिता रहे हैं। जॉनसन ने जोर देकर कहा कि यह अभी भी अधिकतम जोखिम का समय है। उन्होंने कहा, 'हम इस वक्त यह नहीं बता सकते हैं कि वायरस का प्रकोप कब तक खत्म होगा। हालांकि, यह जरूर कहा जा सकता है सरकार इसको लेकर काम कर रही है।' बता दें कि जॉनसन को 12 अप्रैल को छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद उन्होंने खुद को 2 हफ्तों तक क्वॉरंटीन कर लिया था। इंटेसिव केयर यूनिट में तीन रातें बिताने वाले जॉनसन ने अस्पताल छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री निवास में कड़ी निगाहबीनी में एक सप्ताह बिताया।

International News inextlive from World News Desk