श्रीनगर (आईएएनएस) जम्मू-कश्मीर के सोपोर शहर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को भारी गोलीबारी हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोपोर शहर के अरामपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद, सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर शाम इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों ने कहा, 'जैसे ही आसपास के सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों ने पता लगाया और उनके पास गए तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई व अब तक जारी है।' क्षेत्र में सभी प्रवेश और निकास पॉइंट्स को सील कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं।

सेना ने घुसपैठ करने वाले आतंकियों को कर दिया था ढेर

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ करने वाले एक आतंकवादी समूह और सेना के बीच रविवार को भीषण गोलीबारी हुई थी। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादी को ढेर कर दिया था। हालांकि इस मुठभेड़ में सेना के पांच जवान भी शहीद हो गए। आतंकियों के खिलाफ यह ऑपरेशन बीते दो दिनों से चल रहा था। शनिवार और रविवार को कश्मीर घाटी में 24 घंटे में भारतीय सेना द्वारा नौ आतंकवादियों को मार दिया गया।

National News inextlive from India News Desk