प्रयागराज ब्यूरो । हाउस टैक्स जमा कराने में लगे नगर निगम ने बकाएदारों को प्रेरित करने के लिए नया तरीका निकाला है. निगम की ओर से रोजाना 600 बकाएदारों को कॉल करके उनको टैक्स भरने के लिए जागरुक किया जा रहा है. उनके सवालों के जवाब भी दिए जा रहे हैं. इसके लिए बकायदा चार टेली कॉलर लगाए गए हैं और इनका टारगेट एक दिन में 600 कॉल करना है. हालांकि इसका असर भी देखने लगा है. लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से हाउस टैक्स जमा करा रहे हैं.

आईवीआरएस कॉल भी ऑन

इतना ही नही, नगर निगम बकाएदारों को आईवीआरएस कॉल के जरिए भी प्रेरित कर रहा है. कम्प्यूटर के जरिए एक लाख कॉल करने का टारगेट रखा गया है. अधिकारियों का कहना है कि संभव हे कि भविष्य में हाउस टैक्स के बकाएदारों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया जाए. यह पूरी तरह से टोल फ्री होगा और इस पर कॉल करके बकाएदार हाउस टैक्स से जुड़े तमाम सवालों का जवाब पा सकेंगे.

दूसरी सूची की तैयारी, जल्द होगी जारी

नगर निगम शुक्रवार तक दूसरी सूची भी जारी कर सकता है. इसमें चार सौ बकाएदारों को कुर्की के लिए चिंहित किया गया है. इसके पहले 29 जनवरी को पहली सूची जारी कर 180 लोगों को टारगेट किया गया था और अब इनसे हाउस टैक्स की वसूली की जा रही है. हालांकि लोगों का कहना है कि उन पर लगाए गए टैक्स का फिर से असेसमेंट होना चाहिए. आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद टैक्स जमा कराया जाए.

दो दिन में 4.50 लाख हो गया टैक्स

बघाड़ा के रहने वाले विनोद जायसवाल कहते हैं कि उन पर नगर निगम ने 4.50 लाख का हाउस टैक्स लगाया है. जबकि उनका भवन आवासीय है और कोई दुकान भी नही है. मार्च 2022 में उनका हाउस टैक्स ऑनलाइन 6.5 हजार शो कर रहा था जिसे उन्होंने जमा करा दिया था. फिर दो दिन बाद 4.5 लाख का हाउस टैक्स का नोटिस थमा दिया गया. यह कैसे हुआ उनको भी नही मालूम है. कुर्की का नोटिस आने के बाद उन्होंने नगर निगम में दस्तक दी है. अधिकारियों ने उन्हें सात दिन बाद बुलाया है.

लोगों के मन की शंका दूर करने के लिए हम लोग टेली कॉल करवा रहे हैं. जिससे उनके सवालों का जवाब उन्हें मिल जाए. अगर किसी को शक है उसका अनर्गल हाउस टैक्स लगाया गया है तो वह आकर देख सकता है. संपूर्ण गणना करने के बाद ही हाउस टैक्स लगाया गया है.

पीके द्विवेदी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नगर निगम प्रयागराज