लखनऊ में शुरू हुई गोल्डेन ऐज हेल्पलाइन, वरिष्ठ नागरिक मध्यस्थता सेल के लिए इलाहाबाद में प्रभारी की नियुक्ति

ALLAHABAD: लखनऊ के बाद इलाहाबाद में भी वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। गोल्डेन ऐज हेल्पलाइन 18001800060 पर कोई भी बुजुर्ग मदद मांग सकता है। यहां इसकी जिम्मेदारी गाइड समाज कल्याण संस्थान को सौंपी गई है। संस्थान व सीनियर सिटीजन कौन्सिल इलाहाबाद के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को हेल्पलाइन के इलाहाबाद चैप्टर को शुरु किया गया। संस्थान की निदेशक डॉ। इंदु सुभाष ने सलाहाकार के तौर पर शशि चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी है।

संतान से ही मिलती है उपेक्षा

गाइड समाज कल्याण संस्थान व कौन्सिल के संयुक्त तत्वाधान में निराला सभागार में हेल्पलाइन नम्बर की उपयोगिता पर हुई गोष्ठी में मुख्य अतिथि मप्र हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डीकेएस चौहान ने कहा कि बुजुर्गो को सबसे ज्यादा सहारे की जरुरत होती है। डॉ। इंदु सुभाष ने सभी से हेल्प के लिए रवि चौधरी के मोबाइल नंबर 7800469389 पर संपर्क करने की अपील की। संचालन केके श्रीवास्तव ने किया। गोष्ठी में कुंवर एमबीपीएन सिंह, एसपी सिन्हा, सुनील कुमार धवन, श्याम सुंदर सिंह पटेल आदि के साथ काफी संख्या में सीनियर सिटीजन मौजूद रहे।