देहरादून (एएनआई)। Farmers Tractor Rally गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर उत्तराखंड के चार जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि दिल्ली में हुई घटना के बाद, उत्तराखंड के चार मैदानी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। उधम सिंह नगर जिले में सख्ती बरतने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को देर शाम मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया।
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बर्बरता की
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस मुख्यमंत्री संग हुई बैठक में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, और देहरादून को अपने-अपने जिलों में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि मंगलवार को किसानों ने दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए। केंद्र की तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आयोजित किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बर्बरता की। दंगाई भीड़ द्वारा बर्बरता के कृत्यों में कई सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है।

National News inextlive from India News Desk